3 Things Indian Team Needs To Do Win Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा। 1 नवंबर से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहे इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरू और पुणे टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम इस सीरीज को हाथ से गंवा चुकी है।
सीरीज हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें सम्मान बचाने पर होंगी। मुंबई में होने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। लेकिन भारत के लिए ये आसान नहीं होगा। चलिए आपको बताते हैं 3 चीजें जो न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम को करनी चाहिए।
3 फील्डिंग में करना होगा सुधार
भारतीय टीम में विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे कमाल के फील्डर हैं, लेकिन फिर भी इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा। दोनों ही मैचों में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग लचर दिखी, जहां कुछ हाफ चांसेज मिस किए। अब टीम को मुंबई में जीत के लिए फील्डिंग डिपार्टमेंट में हर-हाल में सुधार करना होगा।
2 अश्विन-जडेजा को दिखाना होगा फिरकी का कमाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज में एक तरफ मिचेल सैंटनर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्पिनर्स ने तहलका मचा दिया। जो एक ही मैच में 10 से ज्यादा विकेट हासिल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा समय में टेस्ट की बेस्ट स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का जादू दिख नहीं रहा है। अब तक इस सीरीज के 2 मैच में जडेजा ने 8 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं अश्विन के खाते में सिर्फ 6 विकेट हैं। इन दोनों गेंदबाजों को मुंबई में अपनी फिरकी का कमाल दिखाना होगा।
1 रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेनी होगी जिम्मेदारी
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में जो हश्र हुआ है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली की नाकामी है। भारत के ये दोनों सुपर स्टार बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक सुपर फ्लॉप रहे हैं। जहां एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा 2 मैच की 4 पारियों में 15.50 की औसत से 62 रन ही बना सके हैं, तो वहीं कोहली ने 2 मैच की 4 पारी में 22 की औसत से 88 रन बनाए हैं। अब तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराने के लिए इन दोनों दिग्गजों को जमकर खेलना होगा।