India vs Pakistan Match Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी 23 फरवरी को एक बड़ा मैच होने वाला है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है। ये दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में लगभग डेढ़ साल बाद आपस में भिड़ती नजर आएंगी। भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इससे भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा, वहीं पाकिस्तान हार से बाहर हो जाएगा। इसी वजह से दोनों ही टीमों का प्रयास जीत का होगा।
भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में टीम इंडिया ने कई चीजें सही की थी लेकिन कुछ चीजों में फिर भी कमी रह गई थी। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने लिए सही करने की जरूरत है।
3. मध्य के ओवरों में तेज गेंदबाजों का करना होगा इस्तेमाल
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव के साथ दो स्पिन ऑलराउंडर भी खिलाए थे। इन तीनों ने बीच के ओवरों में काफी स्पिन गेंदबाजी की थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस रणनीति में बदलाव करना होगा। पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन खेलने में माहिर हैं और इसी वजह से बीच के ओवरों में रोहित शर्मा को हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी देनी होगी।
2. केएल राहुल और अक्षर पटेल का सही से करना होगा इस्तेमाल
टीम इंडिया ने मध्यक्रम में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन रखने के लिए अक्षर पटेल को नंबर 5 पर भेजना शुरू कर दिया है लेकिन यह दांव पिछले मैच में नहीं चला था। अक्षर नंबर 5 पर फ्लॉप रहे थे और केएल राहुल ने बाद में आकर अच्छी पारी खेली थी। टीम इंडिया को देखना होगा कि अगर साझेदारी की जरूरत है तो फिर वहां राहुल अच्छा काम कर सकते हैं, जबकि तेजी से रन बनाने के लिए अक्षर को भेजा सकता है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से इनके बल्लेबाजी क्रम को तय करना होगा।
1. शाहीन अफरीदी पर शुरुआत से ही अटैक करना
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सबसे अहम कड़ी शाहीन अफरीदी होंगे। अगर टीम इंडिया के ओपनर्स ने शाहीन पर आक्रामक कर उन्हें दबाव में ला दिया और शुरुआत में विकेट नहीं दिया तो काफी हद तक पाकिस्तान का प्लान फेल हो जाएगा। ऐसा पहले भी हुआ है जब भारत ने शाहीन पर दबाव बनाकर पाकिस्तान की योजना सफल नहीं होने दी है। ऐसे में ये चीज एक बार फिर से टीम इंडिया को करने की जरूरत होगी।