3 times rumors of a rift in the Indian cricket team: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे अधिक चाही जाने वाली टीमों में से एक है। करोड़ों फैंस भारतीय टीम को सपोर्ट करते हैं और वो इस टीम से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी हासिल करना चाहते हैं। टीम हमेशा मिलकर ही खेलती आई है, लेकिन कुछ मौकों पर भारतीय टीम के अंदर मतभेद की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। आमतौर पर यह मतभेद कप्तान और कोच के बीच में ही होते रहे हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन मौकों पर जब भारतीय टीम के अंदर मतभेद की खबरें सामने आई।
#3 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25
2025 के पहले ही दिन इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय ड्रेसिंग रूप में काफी मतभेद चल रहे हैं और एक सीनियर खिलाड़ी ने टीम का अस्थाई कप्तान बनने का प्रस्ताव भी दिया है।
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में हार मिली थी। इसके तुरंत बाद आई इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि एक खिलाड़ी कप्तान बनने का प्रस्ताव देकर सब कुछ सही करने का दावा कर रहा है। सीरीज के अंतिम टेस्ट से रोहित शर्मा बाहर हैं और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।
#2 टीम विराट और टीम रोहित 2019
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2019 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल गंवाया था। इसके बाद आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीम दो गुटों में बंट चुकी है। एक ग्रुप विराट कोहली का समर्थन कर रहा है और दूसरा रोहित शर्मा का पक्ष ले रहा है। टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने भी अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है और बताया है कि जब टीम विराट और रोहित के दो गुट में बंट गई थी तो हेड कोच रवि शास्त्री को मामला संभालना पड़ा था।
#1 ग्रेग चैपल बनाम सौरव गांगुली
यह क्रिकेट इतिहास में ड्रेसिंग रूम में हुआ सबसे बड़ा मतभेद है। 2005 में ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच बने थे और कुछ ही समय बाद उन्होंने सौरव गांगुली को कप्तानी से हटाने के साथ ही टीम से भी ड्रॉप कर दिया था। कुछ समय बाद ही चैपल द्वारा गांगुली को लेकर किए गए बीसीसीआई का मेल लीक हो गया था। वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर्स चैपल से काफी नाराज थे।