Steve Smith brain fade moments: क्रिकेट के मैदान में हमें कई बार ऐसे-ऐसे नजारें देखने को मिलते हैं, जहां खिलाड़ी ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि उसे ब्रेन फेड कहना गलत नहीं होता है। ब्रेन फेन मोमेंट की बात करें तो इसमें एक नाम जो हमेशा छाया रहता है, वो हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ।
ये कंगारू बल्लेबाज अपने क्रिकेट करियर में कई बार ब्रेन फेड का शिकार बन जाता है। ऐसा ही कुछ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला, जहां स्मिथ फिर से ब्रेन फेड का शिकार बन बैठे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 मौके जब स्मिथ हुए ब्रेन फेड मोमेंट का शिकार।
3. बेंगलुरू टेस्ट 2017 में डीआरएस के लिए अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ सात साल पहले एक ऐसी गलती कर बैठे थे कि खुद मैच के बाद इस घटना को लेकर उन्होंने कहा था कि वह ब्रेन फेड हो गए थे। दरअसल साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आयी थी। जहां बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को उमेश यादव की गेंद पर पगबाधा आउट होना पड़ा। स्मिथ को कुछ समझ ही नहीं आया और वो डीआरएस के लिए अपने साथी खिलाड़ी को पूछने की बजाय अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम की तरफ देखने लगे। इस पर भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी भड़क गए और इस पर काफी बवाल भी हुआ था।
2. भारत के खिलाफ एडिलेड में डीआरएस नहीं लिया
स्टीव स्मिथ का निराशाजनक फॉर्म जारी है। इस वक्त स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जहां उन्हें लगातार खराब फॉर्म का सामना करना पड़ रहा है। एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वो अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे। जसप्रीत बुमराह की एक लेग साइड में बाहर जाती गेंद को वो ग्लांस करना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में जा समाई। लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का किनारा नहीं लिया था। लेकिन स्मिथ बिना डीआरएस लिए चलते बने।
1. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में नहीं ले सके डीआरएस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था। इस खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप को अपने नाम तो जरूर किया, लेकिन इस मैच में स्टीव स्मिथ का ब्रेनफेड देखने को मिला। जहां वो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्यू आउट करार दिए गए। लेकिन इस पर उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया। वो रिप्ले में आउट नहीं दिख रहे थे। लेकिन वो गलती से अपना विकेट गंवा बैठे।