क्रिकेट के मैदान में अगल-अलग तरह का खेल देखने को मिलता है। मैदान में कभी दोनों ही टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है तो कभी-कभी कम स्कोर वाला मैच भी कांटेदार हो जाता है। कई बार एक टीम का प्रदर्शन दूसरी टीम के प्रदर्शन से कहीं अधिक अच्छा होता है।
भारतीय टीम हमेशा से ही अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से जानी जाती है। भारत के क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हुए जिन्होंने विश्व भर में अपनी बल्लेबाजी से नाम कमाया। वनडे क्रिकेट की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, रोहित शर्मा जैसे कुछ धाकड़ बल्लेबाजों ने विश्व भर में अपनी बल्लेबाजी से तारीफें बटोरीं।
यह भी पढ़े: 5 सफल कोच जिन्होंने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला
क्रिकेट के मैदान में कई बार ऐसे मौके आए हैं जब व्यक्तिगत खिलाड़ी का प्रदर्शन पूरी विपक्षी टीम से भी बेहतर रहा है। अभी तक 33 बार ऐसा हुआ है जब एक बल्लेबाज के द्वारा बनाये गए रन विपक्षी टीम के रनों से ज्यादा थे। इनमें से 3 बार भारतीय बल्लेबाजों ने भी यह कारनामा किया है। आइये नजर डालते हैं उन तीन मैचों पर जब एक भारतीय बल्लेबाज ने पूरी विपक्षी टीम से ज्यादा रन बनाये:
#3 रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज- 29 अक्टूबर 2018 (ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई)
रोहित शर्मा को भारतीय वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रोहित अब तक वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं। रोहित ने इसके अलावा और भी कई शानदार पारियां खेली हैं, जिसमें से एक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में खेली गयी 162 रनों की पारी भी है। इस पारी में रोहित ने 20 चौके और 4 छक्के लगाए थे और इसकी मदद से भारत ने 50 ओवर में 377 रन बनाये थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 153 रनों पर सिमट गयी थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 सचिन तेंदुलकर बनाम नामीबिया- 23 फरवरी 2003 (पीटरमैरिट्सबर्ग)
सचिन तेंदुलकर 2003 विश्व कप के दौरान जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की थी और 673 रन बनाये थे, जो आज भी विश्व कप के किसी एक संस्करण में एक खिलाड़ी द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा रन हैं। हालांकि उन्होंने उस विश्व कप में मात्र एक ही शतक लगाया था जो नामीबिया के खिलाफ आया था। सचिन ने उस मैच में 152 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने 311 रन बनाए थे। इसके जवाब में नामीबिया केवल 130 रन पर ही ढेर हो गई थी।
#1 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका- 13 नवंबर 2014 (ईडन गार्डन, कोलकाता)
रोहित शर्मा ने अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़े हैं। इन दोहरे शतकों में से एक दोहरा शतक रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में बनाया था। रोहित शर्मा के द्वारा उस मैच में खेली गई 264 रनों की पारी आज भी वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। भारत ने रोहित की इस पारी की बदौलत 404 रन बनाये थे, जवाब में श्रीलंका की टीम 251 रनों पर ढेर हो गई और पूरी टीम रोहित शर्मा के व्यक्तिगत स्कोर को भी नहीं पार कर सकी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।