#2 10 खिलाड़ी- वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, 2009
2009 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना श्रीलंका के साथ हुआ। दोनों ही टीमें बेहद मजबूत नजर आ रही थी और उनके बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने इस मुकाबले में 96 रनों की नाबाद पारी खेली।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम मात्र 101 रनों पर ही सिमट गई और श्रीलंका ने यह मुकाबला 57 रनों से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने नाबाद 63 रन बनाए और उनके अलावा पूरी टीम का अन्य कोई बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। वेस्टइंडीज के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे।
#1 10 खिलाड़ी - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, 2021
टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण के दूसरे मुकाबले में जब इंग्लैंड का सामना गत विजेता वेस्टइंडीज के साथ हुआ तो दर्शकों को एक शानदार मुकाबले की उम्मीद थी मगर अफसोस यह मुकाबला एकदम उसके विपरीत निकला। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए मात्र 55 रनों के स्कोर पर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया।
इस मुकाबले में एकमात्र बल्लेबाज क्रिस गेल ने दहाई का आंकड़ा पार किया। गेल ने तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाये। उनके अलावा अन्य दस बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर ही बना पाए। इंग्लैंड ने यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।