3 सबसे प्रभावशाली टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन जो जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में किये 

जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स (Image - Twitter)
जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स (Image - Twitter)

भारतीय क्रिकेट की तमाम सुर्खियों में पिछले कुछ दिनों से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम काफी चर्चाओं में हैं। इसका कारण है उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और फाइनल टेस्ट से पहले कोविड-19 के शिकार हो गए और उन्हें इस मैच से बाहर होना पड़ा। ऐसे में टेस्ट टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को दी गई, जबकि उप-कप्तानी का भार ऋषभ पंत के कंधों पर रखा गया।

भारत के महान तेज गेंदबाज कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। भारत-इंग्लैंड की यह टेस्ट सीरीज पिछले साल यानी 2021 में ही शुरू हुई थी लेकिन पांचवा टेस्ट कोरोनावायरस की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और उसे दोबारा निर्धारित किया गया। जो 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला गया।

28 साल के बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू 2018 में किया था और कुछ ही मैचों के बाद वो भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने अभी तक में 30 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिनकी 58 पारियों में वो कुल 128 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान वो 8 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। अपने इस छोटे टेस्ट करियर में ही बुमराह इंडियन बॉलिंग अटैक के सेनानायक बन चुके हैं। इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड की सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह के टॉप गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालने जा रहे हैं।

3 सबसे प्रभावशाली टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन जो जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में किये

#3 3/33, लॉर्ड्स - 2021

जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)
जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)

2021 में भारत ने क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मैदानों में से एक लॉर्ड्स में इंग्लैंड को तीसरी बार हराकर एक नया इतिहास रच दिया था। भारत की उस जीत में केएल राहुल की शतकीय पारी (129 रन) और मोहम्मद सिराज के 8 विकेट ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी लेकिन जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा रोल था।

उस मैच में बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी में जौहर दिखाए थे। उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी और मोहम्मद शमी के साथ 89 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

उसके बाद गेंदबाजी के दौरान बुमराह ने पहले रोरी बर्न्स और फिर इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान जो रूट को 33 रनों पर आउट करके भारत की जीत को लगभग पक्का कर दिया था। उसके बाद जोस बटलर और ओली रॉबिंसन के बीच में एक पार्टनरशिप बनी थी, जो भारत की जीत में अड़चन पैदा कर सकती थी, लेकिन बुमराह ने एक बार फिर शानदार स्लोअर बॉल डालकर मैच के रोमांचक स्टेज पर रॉबिंसन को आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ दिया। इस तरह से बुमराह ने 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई।

#2 85 रन देकर 5 विकेट - ट्रेंट ब्रिज - 2018

जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)
जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)

2018 के इंग्लैंड दौरे पर जब जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पिच पर अपना पहला मैच खेला तब भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पीछे थी। बुमराह ने उस मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच विनिंग प्रदर्शन किया। उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 521 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, लेकिन बुमराह ने जो रूट, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट लेकर भारत की 203 रनों की बड़ी जीत में अहम रोल निभाया।

#1 64 रन देकर 5 विकेट - ट्रेंट ब्रिज - 2021

जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)
जसप्रीत बुमराह - भारतीय क्रिकेट टीम (Image - BCCI)

जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स को देखकर लगता है कि उन्हें ट्रेंट ब्रिज का मैदान काफी पसंद है। 2018 के बाद 2021 में भी बुमराह ने एक बार फिर ट्रेंट ब्रिज में 5 विकेट लिए थे। मैच में बुमराह ने पहली पारी में 46 रन देकर 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 64 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किए थे। बुमराह ने दूसरी पारी में जैक क्रॉली, डॉम सिबली, जो रूट, सैम करन, और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया था। यह मैच ड्रॉ रहा था। बुमराह का यह गेंदबाजी प्रदर्शन इंग्लैंड में उनका अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now