#2 यशस्वी जायसवाल (19 गेंद) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021

आईपीएल 2021 के 47वें मैच में सीएसके की टीम ने रुतुराज गायकवाड़ के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के लिए जायसवाल और एविन लुईस ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 32 गेंदों में 77 रन की साझेदारी हुयी। इस दौरान जायसवाल ने कुछ ज्यादा ही आक्रामक तेवर अपनाये और चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे। जायसवाल ने महज 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। जायसवाल ने इस पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
#1 इशान किशन (17 गेंद) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2018

आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के नाम है। किशन ने यह कारनामा 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था। किशन ने इस मैच में आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिए।। इस मैच में किशन ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आउट होने से पहले किशन ने 21 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। किशन ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे।