3 Uncapped Indian Players Performances: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमेशा से युवाओं के लिए काफी खास रहता है। हर साल आईपीएल के जरिए भारत को कई शानदार युवा खिलाड़ी मिलते हैं। युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में आईपीएल एक अहम योगदान देता है। इस साल भी कई अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
इन खिलाड़ियों ने मौजूदा सीजन में निडरता और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। आईपीएल 2024 में सभी टीमों ने भी युवाओं को काफी मौके दिए और युवा खिलाड़ियों ने इन मौके को अच्छी तरह से भुनाया भी। युवा खिलाड़ियों के इन शानदार प्रदर्शन के बीच आज हम आपको तीन अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने लीग में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।
3 अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
आशुतोष शर्मा (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स के अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए मिच्ले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले आशुतोष ने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और जीत दिलाई। खासतौर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई उनकी पारी हमेशा याद की जाएगी। इस मैच में पंजाब किंग्स के 6 विकेट सिर्फ 77 रन पर गिर गए थे। इसके बाद आशुतोष ने बल्ले से धमाका किया और 28 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह पंजाब कि जीत नहीं दिला पाए थे लेकिन उनकी इस पारी ने सबका दिल जीत लिया था। आशुतोष ने आईपीएल 2024 में 10 मैच में 1 अर्धशतक की मदद से 187 रन बनाए हैं।
अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला आईपीएल 2024 में शानदार चल रहा है। वह टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने के साथ-साथ मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं। ट्रैविस हेड के साथ अभिषेक की जोड़ी आईपीएल 2024 की सबसे तूफानी और सुपरहिट जोड़ी साबित हुई है। अभिषेक शर्मा ने 12 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 401 रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 63 रनों की यादगार तूफानी पारी भी खेली थी।
रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। लोएर मिडिल ऑर्डर की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किए गए पराग ने टीम को कई मैच में मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है। वह राजस्थान के लिए कई मैचों में सूझबूझ भरी पारियां खेल चुके हैं। रियान पराग ने आईपीएल 2024 में 13 मैच में 4 अर्धशतक की मदद से 531 रन बनाए हैं।