IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली 5 टीमें

Neeraj
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में इस समय तीसरे नंबर पर है (Photos: X)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में इस समय तीसरे नंबर पर है (Photos: X)

Top 5 Teams with most Sixes in IPL Season: आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में है। उनकी अगुवाई में टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से विरोधी टीमों को धोया है, उससे तमाम क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर प्रभावित हैं। टूर्नामेंट के 57वें मैच में हैदराबाद की टीम ने 166 रनों के टारगेट को महज 9.4 ओवरों में हासिल करके टी20 क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

इसी के साथ अब SRH आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम भी बन गई है। आइये IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में जानें।

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप 5 टीमें

5. 140 छक्के- मुंबई इंडियंस (2023)

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पांच बार आईपीएल के टाइटल अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस की टीम है। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस ने 16 मुकाबले खेले थे, जिसमें उसके द्वारा 140 छक्के लगे थे।

4. 142 छक्के- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2016)

विराट कोहली शॉट खेलते हुए (photo: Espn)
विराट कोहली शॉट खेलते हुए (photo: Espn)

आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि, आखिरी पड़ाव पर उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में आरसीबी की ओर से 142 छक्के लगे थे।

3. 143 छक्के- कोलकाता नाइट राइडर्स (2019)

आईपीएल 2019 में केकेआर की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन में कुल 143 छक्के ठोके थे।

2. 145 छक्के- चेन्नई सुपर किंग्स (2018)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है। सीएसके ने एमएस धोनी की अगुवाई में पांच बार आईपीएल का टाइटल जीता है। उन्होंने अपना तीसरा टाइटल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था। इस सीजन में सीएसके के बल्लेबाजों द्वारा 145 छक्के लगाए थे।

1. 146 छक्के- सनराइजर्स हैदराबाद (2024)

आईपीएल के 17वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस सीजन में खेले अब तक 12 मैचों में एसआरएच की टीम ने 146 छक्के जड़ दिए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now