IPL के इतिहास में पहले 10 ओवर में बने 3 सबसे बड़े टोटल, SRH ने सभी टीमों को पछाड़ा 

Neeraj
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (photos: BCCI)
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (photos: BCCI)

Top 3 Highest Totals after 10 overs in IPL: आईपीएल का 17वां सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और कुछ ही मुकाबलों के बाद प्लेऑफ की जंग शुरू होगी। यही वजह है कि टीमें अब प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं और मेगा लीग में नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।

मौजूदा सीजन के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाजों द्वारा खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिली और एसआरएच की टीम ने आईपीएल के इतिहास में 10 ओवरों के बाद सबसे बड़ा टोटल बनाने का करनामा भी कर दिया। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास में 10 ओवरों के बाद 3 सबसे बड़े टोटल के बारे में जानेंगे।

IPL में पहले 10 ओवरों के बाद बने 3 सबसे बड़े टोटल

3. (148/2) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 2024

हैदराबाद की टीम इस सीजन में एक अलग मानसिकता के साथ खेल रही है (Photo: Espn)
हैदराबाद की टीम इस सीजन में एक अलग मानसिकता के साथ खेल रही है (Photo: Espn)

आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद की टीम ने पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 148 रन बनाये थे। एसआरएच ने इस मैच को 31 रनों से जीता था।

2. (158/4) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024

आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में भी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 266/7 का स्कोर खड़ा किया था। एसआरएच की तरफ से हेड और शहबाज अहमद के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली थी। जवाबी पारी में ऋषभ पंत की टीम 19.1 ओवरों में 199 रनों पर ढेर हो गई थी और हैदराबाद ने 67 रनों से जीत हासिल की थी।

1 (167/0) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2024

आईपीएल के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। 166 रनों के टारगेट को हैदराबाद ने महज 9.4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now