IPL 2024 : ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने LSG के गेंदबाजों का बनाया भर्ता, ट्विटर पर हुई प्रतिक्रियाओं की बौछार

Neeraj
हैदरबाद ने लखनऊ को 10 विकेटों से दी मात (Photos: X)X
हैदरबाद ने लखनऊ को 10 विकेटों से दी मात (Photos: X)X

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 का 57वां मैच हैदरबाद के फेमस राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ के खिलाफ 10 विकेटों से जबरदस्त जीत हासिल की

इस मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 165/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने महज 9.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

हैदराबाद की इस जीत में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर लखनऊ के गेंदबाजों को जमकर धोया और विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। अभिषेक ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाये, जबकि हेड के बल्ले से 30 गेंदों में 89 रन निकले। हैदराबाद की रिकॉर्ड जीत को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी देखने के बाद केएल राहुल:)

(एसआरएच 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहेगा क्योंकि उसे अपने अगले 2 मैच घरेलू मैदान पर खेलने हैं, वह भी जीटी और पंजाब किंग्स के खिलाफ। इसलिए आसानी से कहा जा सकता है कि वह 18 अंकों के साथ शीर्ष पर रहेगा और बढ़िया नेट रनरेट के साथ तालिका में शीर्ष पर रहेगा।)

(भाई आने वाले टी20 वर्ल्ड कप का टीजर दिखा रहे थे।)

गौरतलब हो कि इस जीत की मदद से अब पैट कमिंस एन्ड टीम के 14 अंक हो गए हैं और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। हैदराबाद को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अब सिर्फ एक बड़ी जीत की और तलाश है। अब हैदराबाद की टीम अपने अगले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी, जो कि 16 मई को आयोजित होगा।

दूसरी तरफ, केएल राहुल की टीम की मौजूदा सीजन में यह छठी हार रही। अब वे अंक तालिका में छठे पायदान पर खिसक गए हैं। अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए लखनऊ को अपने बाकी के बचे मैचों को बड़े अंतर से जीत होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now