Rajasthan Royals Uncapped Players: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल के 18वें सत्र का इंतजार सभी को है। अगले ही महीने इस मेगा टी20 लीग का एक और रोमांचक एडिशन खेला जाएगा। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस मेगा टी20 लीग के 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए राजस्थान रॉयल्स भी पूरी तरह से कमर कस चुकी है।
संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहले सीजन को अपने नाम करने के बाद से अब तक ख़िताब जीतने की कामयाबी हासिल नहीं की है। इस बार टीम में कई नए खिलाड़ी हैं, जिसमें अनकैप्ड खिलाड़ी भी शुमार हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं राजस्थान रॉयल्स को वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो मौका मिलने पर संजू सैमसन की टीम को बना सकते हैं चैंपियन।
3. शुभम दुबे
राजस्थान रॉयल्स ने विदर्भ के युवा क्रिकेटर शुभम दुबे पर फिर से भरोसा जताया है। इस विस्फोटक बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल्स ने अपने पाले में किया। इसके बाद वो फिर से पिंक आर्मी के लिए तैयार हैं। शुभम दुबे एक बेहतरीन हार्ड हिटर हैं। जिन्होंने विदर्भ की टीम के लिए काफी प्रभावित किया है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 38 से ज्यादा की औसत और 152 से ज्यादा की शानदार स्ट्राइक रेट से 652 रन बनाए हैं। उनसे राजस्थान रॉयल्स को काफी उम्मीदें होंगी।
2.कुमार कार्तिकेय
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय को बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम से खेलने वाले कुमार कार्तिकेय आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी फिरकी गेंदबाजी से कुछ प्रभाव जरूर छोड़ा है। इस बार आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे। कार्तिकेय रॉयल्स के लिए प्रमुख भारतीय स्पिन गेंदबाज हो सकते हैं। 41 टी20 मैचों में 49 विकेट लेने वाले इस फिरकी गेंदबाज में राजस्थान को जीत दिलाने का दमखम है।
1. आकाश मधवाल
आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने का काम किया है। जिसमें एक खिलाड़ी आकाश मधवाल का नाम नहीं भुलाया जा सकता है। उत्तराखंड के इस स्टार तेज गेंदबाज ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल दिखाया है। जिसके बाद वो इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। आकाश मधवाल की लाइन एंड लेंग और एक्यूरेसी बहुत ही शानदार है। ऐसे में वो इस बार रॉयल्स के लिए हल्ला बोल सकते हैं। वो अपनी गेंदबाजी से राजस्थान के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं।