#2 चेतन सकारिया
घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण चेतन सकारिया को आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका मिला। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा। सकारिया इस सीजन अभी तक गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बहुत ज्यादा विकेट तो नहीं लिए लेकिन मुंबई के मैदान में बड़े स्कोर वाले मैचों में कम रन देकर महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट हासिल किये हैं। सकारिया ने इस सीजन 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं। सकारिया ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह इस सीजन इमर्जिंग प्लेयर के विजेता बन सकते हैं।
#1 हर्षल पटेल
आईपीएल के इस सीजन से पहले आरसीबी की टीम ने हर्षल पटेल को ट्रेड के माध्यम से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से अपनी टीम में शामिल किया था। उनका यह कदम बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ और हर्षल इस सीजन उनके मैच विनिंग गेंदबाज साबित हो रहे हैं। हर्षल पटेल ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं और उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक मैच में पांच विकेट भी चटकाए थे। हर्षल डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के लिए रन रोकते हैं और विकेट भी चटका रहे हैं।