IND vs BAN: 3 अनलकी खिलाड़ी जो पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three - Source: Getty
भारत को अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी करनी है

3 unlucky players to miss out from Team India's Test squad 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रविवार (8 सितंबर) को भारत के 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया। चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है, जिसमें एक-दो खिलाड़ियों को छोड़कर कोई ऐसा चौंकाने वाला नाम नहीं है। टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे, जबकि ऋषभ पंत की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है और जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में नजर आएंगे।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी मिला था, जिसमें से सरफराज खान और आकाश दीप अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे। आकाश ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में घातक गेंदबाजी की और इसका उन्हें इनाम मिला। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश शुरू हो चुकी है और इसी वजह से यश दयाल को पहली बार मौका मिला है। टीम इंडिया का स्क्वाड काफी संतुलित लग रहा है लेकिन कुछ खिलाड़ी अनलकी भी रहे, जो जगह बनाने से चूक गए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. देवदत्त पडीक्कल

बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में इसी साल की थी। पडीक्कल को डेब्यू टेस्ट में सिर्फ एक पारी खेलने का मौका मिला था और उन्होंने बेहतरीन अंदाज में अर्धशतक की मदद से 65 रन की पारी खेली थी। वहीं, दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में खाता खोलने में असफल रहने के बाद, दूसरी पारी में 56 रन की पारी खेली। इसके बावजूद पडीक्कल को चेन्नई टेस्ट के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली।

2. मुकेश कुमार

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके मुकेश कुमार भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जगह बनाने में नाकाम रहे। उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें भले ही प्लेइंग 11 में मौका ना मिले लेकिन वह स्क्वाड में जरूर चुने जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुकेश ने दलीप ट्रॉफी में दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट भी चटकाए थे।

1. मुशीर खान

दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, वह मुशीर खान थे। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ 181 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल की जगह मुशीर पर भरोसा जताया जा सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications