इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजियों द्वारा अपने मनपसंद खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। हालांकि उससे पहले ही कई खिलाड़ियों की अदला-बदली हो चुकी थी।
खैर 2020 में होने वाले आईपीएल के जरिए भी हमें कुछ नए खिलाड़ी मिलेंगे, तो कुछ अपने खराब प्रदर्शन के कारण शायद इस लीग से बाहर हो जाएं। हालांकि आज हम उससे पहले आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब शायद आईपीएल 2020 उनके करियर का आखिरी सीजन साबित होगा।
यह भी पढ़ें : भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?
जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी:-
#3 लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे और मूल्यवान खिलाड़ियों में शुमार होता है। साल 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने के बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुंबई इंडियंस ने उन्हें साल 2009 में खरीदा था। जिसके बाद से मलिंगा अभी तक कुल 122 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19.85 की औसत से कुल 170 विकेट चटकाए हैं।
मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तो दर्ज ही है, साथ ही अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब जिताने में भी उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साल 2018 में प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने के बावजूद उन्होंने 2019 में शानदार वापसी की थी। मलिंगा ने पिछले सीजन में 12 मैच खेले और उनमें 27.38 के औसत से 16 विकेट चटकाए।
हालांकि अब 36 साल के हो चुके मलिंगा को लेकर यह कहा जा सकता है कि शायद 2020 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो।