3 दिग्गज खिलाड़ी जो शायद 2020 के बाद आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखेंगे

मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते लसिथ मलिंगा

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजियों द्वारा अपने मनपसंद खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। हालांकि उससे पहले ही कई खिलाड़ियों की अदला-बदली हो चुकी थी।

खैर 2020 में होने वाले आईपीएल के जरिए भी हमें कुछ नए खिलाड़ी मिलेंगे, तो कुछ अपने खराब प्रदर्शन के कारण शायद इस लीग से बाहर हो जाएं। हालांकि आज हम उससे पहले आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब शायद आईपीएल 2020 उनके करियर का आखिरी सीजन साबित होगा।

यह भी पढ़ें : भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले 4 दिग्गज कप्तान अब क्या कर रहे हैं?

जानिए कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी:-

#3 लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे और मूल्यवान खिलाड़ियों में शुमार होता है। साल 2009 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने के बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुंबई इंडियंस ने उन्हें साल 2009 में खरीदा था। जिसके बाद से मलिंगा अभी तक कुल 122 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19.85 की औसत से कुल 170 विकेट चटकाए हैं।

मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तो दर्ज ही है, साथ ही अपनी टीम को 4 बार आईपीएल का खिताब जिताने में भी उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साल 2018 में प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होने के बावजूद उन्होंने 2019 में शानदार वापसी की थी। मलिंगा ने पिछले सीजन में 12 मैच खेले और उनमें 27.38 के औसत से 16 विकेट चटकाए।

हालांकि अब 36 साल के हो चुके मलिंगा को लेकर यह कहा जा सकता है कि शायद 2020 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो।

#2 अमित मिश्रा

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

इस लिस्ट में दूसरा नाम है अमित मिश्रा का। जिन्होंने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अपने आईपीएल करियर में अमित मिश्रा ने 147 मैच खेले हैं और उनमें कुल 157 विकेट अपने नाम किए हैं। 37 साल के इस गेंदबाज के नाम 3 अलग-अलग टीमों की ओर से 3 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो कि उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (तत्कालीन), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ली थी।

दिल्ली कैपिटल्स ने अमित मिश्रा को साल 2015 की नीलामी में खरीदा था। जिसके बाद से वह लगातार इस टीम की ओर से खेल रहे हैं। साल 2019 के सीजन में मिश्रा ने 11 मैचों में 11 विकेट ही चटकाए थे। इस दौरान उनका औसत भी 24.55 का था, जो कि साल 2018 के प्रदर्शन से खराब था। 37 साल के हो चुके इस स्पिन गेंदबाज को लेकर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2020 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है।

#1 हरभजन सिंह

टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हरभजन सिंह
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हरभजन सिंह

हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों में से एक हैं। जिन्हें साल 2008 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, जिसके बाद से वह साल 2018 तक लगातार मुंबई की ओर से खेलते रहे। हालांकि पिछले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से रिलीज किया गया और इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया।

दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने आईपीएल करियर में कुल 160 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.55 के औसत से कुल 150 विकेट चटकाए हैं। 2019 के सीजन में हरभजन सिंह ने 11 मैच में 19.50 के औसत से 16 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया। 39 साल के हो चुके हरभजन सिंह को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद 2020 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी सीजन साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma