3 तरीके जिससे भारत WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए खिताबी जीत दर्ज कर सकता

भारत vs न्यूजीलैंड, WTC फाइनल (Photo: BCCI)
भारत vs न्यूजीलैंड, WTC फाइनल (Photo: BCCI)

#) न्यूजीलैंड की लोअर ऑर्डर को जल्दी आउट करना

भारतीय गेंदबाजों के ऊपर होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय गेंदबाजों के ऊपर होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारी

वैसे तो भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी ज्यादा मजबूत है और उन्होंने लगातार टेस्ट मैचों में 20 विकेट भी चटकाए हैं। हालांकि विदेशी दौरों पर भारतीय टीम की एक बड़ी कमजोरी जो देखी गई है कि टीम के गेंदबाज विपक्षी टीम के निचले क्रम को जल्दी आउट नहीं कर पाते हैं।

2018 में हुआ इंग्लैंड दौरा और 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। दोनों ही सीरीज में भारतीय टीम के पास जीतने के पर्याप्त मौके थे, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए रन भारतीय टीम को काफी भारी पड़े और टीम को हार के साथ इसका खामियाजा चुकाना पड़ा।

इसके विपरीत भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाते हैं। भारत को न्यूजीलैंड के टेलैंडर्स को जल्दी ही आउट करना होगा और अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो टीम निश्चित ही फाइनल को जीत सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now