#) फील्डिंग
भारतीय टीम के पास कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा के रूप में अच्छे फील्डर मौजूद हैं। हालांकि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सीरीज में काफी ज्यादा कैच छोड़े हैं और कई मौकों पर टीम को यह काफी ज्यादा भारी भी पड़ा है।
ऋषभ पंत ने हाल के समय में अपनी कीपिंग में काफी सुधार किया है, लेकिन 2018 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने विकेट के पीछे से काफी रन दिए थे। इसके अलावा 2020-21 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम ने काफी कैच छोड़े थे।
भारत ने अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी तरह कैच छोड़े या आसान रन दिए, तो इससे टीम को काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि जिन हालातों में मुकाबला होने वाला है वहां एक-एक रन की अहमियत काफी ज्यादा रहने वाली है। दूसरी तरफ हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने बहुत ही जबरदस्त फील्डिंग की और कई शानदार कैच भी पकड़े। एक या दो कैच पूरे मैच के नतीजे को बदलकर रख सकते हैं।