वर्ल्ड कप के 3 ऐसे अहम मुकाबले जब दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा

2015 वर्ल्ड कप के दौरान एबी डीविलियर्स
2015 वर्ल्ड कप के दौरान एबी डीविलियर्स

बुधवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। गीले आउटफील्ड के कारण मैच को 49 ओवरों का कर दिया गया और दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 106 रनों की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ये मैच भले ही लो स्कोरिंग रहा लेकिन एक-एक रन और विकेट के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

हालांकि मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका को कई मौके भी मिले लेकिन उन्होंने उसे गवां दिया और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। ये पहला मौका नहीं है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम अहम मुकाबले में चोक कर गई हो और बेहतरीन मौका गंवा कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो। ऐसा पहले भी वर्ल्ड कप में उनके साथ हो चुका है।

आइए जानते हैं कब-कब दक्षिण अफ्रीका की टीम नाजुक मौकों पर दबाव में आकर बिखर गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

1999 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा सेमीफाइनल:

मैच टाई होने के बाद खुशी मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम
मैच टाई होने के बाद खुशी मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम

17 जून 1999 को बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन ही बना पाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 198 के स्कोर तक 9 विकेट गंवा दिए।

हालांकि लॉन्स क्लूजनर दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए टीम की उम्मीदें जिंदा थीं। उन्होंने एलन डोलान्ड के साथ मिलकर स्कोर बराबर भी कर दिया। अब टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए थे और 1 ही विकेट शेष था। बस इसी नाजुक मौके पर दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोक कर गई। एलन डोनाल्ड 1 रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए और मुकाबला टाई हो गया।

रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची और वर्ल्ड कप भी जीता। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रूीका की टीम एक जीता हुआ मैच हार गई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

2015 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, दूसरा सेमीफाइनल:

न्यूजीलैंड से हारने के बाद भावुक मोर्ने मोर्कल
न्यूजीलैंड से हारने के बाद भावुक मोर्ने मोर्कल

24 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ऑकलैंड में 2015 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 298 रनों का लक्ष्य मिला।

41वें ओवर में 269 रन तक न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी। आखिरी 17 गेंद पर कीवी टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। ग्रांट इलियट एक छोर पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और वो टीम को जीत के करीब ले गए।

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और गेंदबाजी करने डेल स्टेन आए। उन्होंने अपनी पहली 4 गेंद पर सिर्फ 7 रन दिए। अब 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे और ग्रांट इलियट ने पांचवी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी भावुक हो गए और मैदान पर ही उनकी आंखों में आंसू देखे जा सकते थे।

2019 वर्ल्ड कप, न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका 25वां मैच:

केन विलियम्सन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी
केन विलियम्सन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

2019 के विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जीतना बेहद जरूरी था। हालांकि उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही और बारिश से प्रभावित मैच में वो 49 ओवर में 241 रन बना पाए।

कम स्कोर के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी की गेंदबाजी काफी अच्छी रही। उन्होंने 80 रन तक न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया और 137 के स्कोर पर पांचवा विकेट भी चटका दिया। यहां से दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच में मजबूत स्थिति में थी और मैच जीत सकती थी। हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन एक छोर पर टिके रहे और फिर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 47 गेंद पर 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में सबसे बड़ी दीवार केन विलियम्सन थे जिन्हें वो आउट नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रोटियाज टीम को कई मौके मिले लेकिन उन्होंने उसे गंवा दिया। डेविड मिलर ने जहां दो कैच छोड़े तो वहीं आसान सा रन आउट भी मिस हुआ। इसके अलावा इमरान ताहिर की एक गेंद विलिय़म्सन के बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथ में चली गई लेकिन विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को पता ही नहीं चला और उन्होंने रिव्यू नहीं लिया। बाद में रीप्ले में ये पता चला। इन सभी मौकों को गंवाने की वजह से प्रोटियाज टीम को वर्ल्ड कप के एक और अहम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता