वर्ल्ड कप के 3 ऐसे अहम मुकाबले जब दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा

2015 वर्ल्ड कप के दौरान एबी डीविलियर्स
2015 वर्ल्ड कप के दौरान एबी डीविलियर्स

2015 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड, दूसरा सेमीफाइनल:

न्यूजीलैंड से हारने के बाद भावुक मोर्ने मोर्कल
न्यूजीलैंड से हारने के बाद भावुक मोर्ने मोर्कल

24 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ऑकलैंड में 2015 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए। बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 43 ओवर में 298 रनों का लक्ष्य मिला।

41वें ओवर में 269 रन तक न्यूजीलैंड ने अपने 6 विकेट गंवा दिए थे और दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी। आखिरी 17 गेंद पर कीवी टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। ग्रांट इलियट एक छोर पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे और वो टीम को जीत के करीब ले गए।

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और गेंदबाजी करने डेल स्टेन आए। उन्होंने अपनी पहली 4 गेंद पर सिर्फ 7 रन दिए। अब 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे और ग्रांट इलियट ने पांचवी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाकर दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी भावुक हो गए और मैदान पर ही उनकी आंखों में आंसू देखे जा सकते थे।

Quick Links