#2 डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर आईपीएल के पहले सीजन में तो नहीं खेल सके लेकिन इसके बाद 2009 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे। वॉर्नरने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खूब हिट साबित हुए। हालाँकि उन्हें टीम में सहवाग, गंभीर और दिलशान के होने की वजह से सीमित मौके मिले, लेकिन उन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
2013 के सीजन में डेविड वॉर्नर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने छोड़ दिया और सनराईजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर दिया। हैदराबाद की बल्लेबाजी का स्तम्भ अगर वॉर्नर को कहा जाये तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए । वॉर्नर ने हैदराबाद को अपनी कप्तानी में साल 2016 में आईपीएल का ख़िताब भी जितवाया था।
#3 ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम ने अपने आईपीएल करियर और आईपीएल के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 156* रनों की शानदार पारी खेल कर की थी और आईपीएल का धमाकेदार आगाज हुआ। मैकलम इसके बाद कुछ सीजन तक केकेआर के साथ रहे लेकिन कोई बड़ी पारी उनके लिए नहीं खेल पाए और उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया और ओपनिंग करते हुए उन्होंने चेन्नई के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।