3 युवा खिलाड़ी जिन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए जरूर मिलना चाहिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका

रिंकू सिंह को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है (Photo Credit: Getty Images, BCCI)
रिंकू सिंह को अभी तक टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है (Photo Credit: Getty Images, BCCI)

3 youngsters who should definitely get a chance in Bangladesh test series: श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया ब्रेक पर है और मैदान पर उसकी वापसी अब सीधे सितम्बर में होगी। भारत को अगले महीने से अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करनी है और उसकी पहली सीरीज बांग्लादेश से है। बांग्लादेश की टीम को भारत में 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। दौरे की शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई में होने वाले टेस्ट मुकाबले से होगी। इसके बाद, सीरीज का दूसरा मैच 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नजर आने की संभावना है।

हालांकि, इन दोनों का अपना फैसला होगा। इन पर बीसीसीआई की तरफ से खेलने का कोई दबाव नहीं है। वहीं, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव समेत कई अन्य खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को कहा गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया और उनके बांग्लादेश सीरीज में भी खेलने की संभावना कम ही है। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कई प्रमुख खिलाड़ियों का चयन तय है लेकिन इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बांग्लादेश सीरीज में जरूर मौका मिलना चाहिए।

3. रुतुराज गायकवाड़

महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ को अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट में मौका नहीं मिला है। इस बल्लेबाज को टी20 इंटरनेशनल और वनडे में डेब्यू का मौका मिला चुका है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों के आते ही रुतुराज को टीम से बाहर कर दिया गया। 27 वर्षीय को तकनीकी रूप से काफी सक्षम बल्लेबाज माना जाता है और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रुतुराज को मौका देकर आजमाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य के लिए खिलाड़ियों का बैकअप तैयार हो सके। गायकवाड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 29 मैचों में 43.42 की औसत से 2041 रन बनाए हैं। उनके नाम 6 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।

2. आवेश खान

तेज गेंदबाज आवेश खान को भी अभी तक टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ही मौका मिला है और वह भी अंदर-बाहर होते रहे हैं। आवेश को घरेलू क्रिकेट के जबरदस्त तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है और उनके आंकड़े भी काफी शानदार हैं। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अभी तक 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 165 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 8 बार पारी में पांच विकेट और 2 बार मुकाबले में दस विकेट शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह के रेस्ट की स्थिति में आवेश को आजमाया जाना चाहिए, क्योंकि भारत को लगातर कई टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में किसी गेंदबाज के चोटिल होने पर विकल्प की समस्या नहीं रहेगी।

1. रिंकू सिंह

उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह की पहचान टीम इंडिया में एक अच्छे फिनिशर के तौर पर बन चुकी है लेकिन जो लोग घरेलू क्रिकेट फॉलो करते हैं, उन्हें अच्छे से पता है कि रिंकू को लाल गेंद के फॉर्मेट में भी काफी सफलता हासिल है। रिंकू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक भी आए हैं। हाल ही में भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी कहा था कि रिंकू टेस्ट में एक सफल बल्लेबाज बन सकते हैं। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now