#1 शुभमन गिल
इस युवा खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। शुभमन गिल ने बल्ले से जहां पहले आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन किया, तो वहीं उसके बाद इंडिया ए की ओर से उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं। जिसका परिणाम यह हुआ कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना गया।
यही नहीं गिल के प्रदर्शन को देखकर यह भी कहा जा सकता है कि वह जल्द ही क्रिकेट के तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि अगर बात करें टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी की, तो शुभमन गिल को आसानी से शिखर धवन की जगह रिप्लेस किया जा सकता है। क्योंकि आईपीएल के पिछले सीजन में शुभमन गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए कई मैचों में टीम के लिए जीत की नीव रखी थी।