Mohammd Hafeez on Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के पहले दौर के बाद ही बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व खिलाड़ी लगातार आलोचना कर रहे हैं। इन आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के 4-5 खिलाड़ी सो रहे थे।
ड्रेसिंग रूम में 4-5 खिलाड़ी सो रहे थे
पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज हाल ही में क्लब और प्रेयर पायर पॉडकास्ट में पहुंचे। पॉडकास्ट में मोहम्मद हफीज ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी ड्रेसिंग में सो रहा है और हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं तो क्या मुझे टीम डायरेक्टर के तौर पर इसकी इजाजत देनी चाहिए आप मुझे बताए एडम गिलक्रिस्ट’
मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान टीम को लेकर आगे कहा, ‘मुझे वास्तव में इसके बारे में पता नहीं था। मैं ड्रेसिंग रूम में गया और पाया कि टेस्ट मैच के समय 4-5 खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे। मैं उस वक्त सोच रहा था आप लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। मैंने कहा अगर ऐसा करते हैं तो आप इस टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। मैं चाहता था कि वे मैच के दौरान अपना ध्यान केंद्रित रखें। आप जो भी करें वो आपकी जिदंगी है मैं उसमें दखलअंदाजी नहीं करता हूं। लेकिन प्रोफेशनल खेल के दौरान मैं चाहता हूं कि आप लोग खेल पर ध्यान केंद्रित करें और संपर्क में रहें। अगर आप तेज गेंदबाज हैं तो आपको थकान हो सकती है आप आराम कर सकते हैं। आपको एक आइस बॉथ लेनी चाहिए लेकिन खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जैसा और सब टीम भी करती हैं।’
आपको बता दें कि मोहम्मद हफीज ने नवंबर 2023 से फरवरी 2024 तक पाकिस्तान टीम के टीम डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। मोहम्मद हफीज के अंडर भी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि हफीज के जाने के बाद भी पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ और टीम टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फेल हो गई।