'कुछ लोग अभी भी...',केन विलियमसन के NZ की कप्तानी छोड़ने पर बाबर आजम की हुई आलोचना

केन विलियमसन का उदाहरण देकर बाबर आजम की आलोचना (Photo Credit - Getty Images)
केन विलियमसन का उदाहरण देकर बाबर आजम की आलोचना (Photo Credit - Getty Images)

Ahmad Shahzad Slams Babar Azam For Not Leaving Pakistan Captaincy : केन विलियमसन के न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बाबर आजम की जमकर आलोचना की है। अहमद शहजाद ने कहा कि केन विलियमसन ने सिर्फ एक टूर्नामेंट हारते ही न्यूजीलैंड की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया। लेकिन बाबर आजम अभी तक अपने पद पर बने हुए हैं और कप्तानी करना चाहते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई और पहले ही दौर से बाहर हो गई। इसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी छोड़ दी है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया है। इसका मतलब यह है कि केन विलियमसन अब नियमित तौर पर न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे और केवल बड़े टूर्नामेंट्स में ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

बाबर आजम पर भड़के अहमद शहजाद

वहीं दूसरी तरफ बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम को भी पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कप्तानी करने की इच्छा जताई है। अहमद शहजाद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया और केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने का इतना बड़ा फैसला ले लिया। ये एक सच्चे लीडर की निशानी है जो सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता है और जिसकी जवाबदेही होती है। उन्होंने न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी ठुकरा दिया। केन विलियमसन ने एक जबरदस्त उदाहरण पेश किया है। न्यूजीलैंड की टीम विलियमसन की कप्तानी में काफी आगे तक गई और इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। हालांकि इसके बावजूद सिर्फ एक खराब टूर्नामेंट के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। दूसरी तरफ कुछ कप्तान बिल्कुल भी जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेते हैं। ये कप्तान कई सारे वर्ल्ड कप और एशिया कप में फेल हो चुके हैं लेकिन अभी भी इनके अंदर पावर की भूख है। इसी वजह से टीम में ग्रुपिंग हो रही है। जब आपका कप्तान कमजोर हो और परफॉर्म ना करे तो फिर यही होता है।
जब आप ये कहते हैं कि न्यूजीलैंड और भारत ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है तो जरा उनके कप्तानों की बहादुरी तो देखिए। वो तुरंत इस्तीफा दे देते हैं। आप हमारे बारे में क्या सोचते हैं? हम कब इतने ईमानदार और बहादुर होंगे? हम रैंकिंग में सातवें नंबर पर चले गए हैं और उसके नीचे अंधेरा ही है। आप क्या सोचते हैं?

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now