#3 केएल राहुल (143 पारी)
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी टी20 प्रारूप में कामयाब बल्लेबाजों में लिए जाता है। राहुल ने घरेलू स्तर तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर दोनों ही जगह टी20 में अपने बल्ले का जबरदस्त जलवा दिखाया है। राहुल ने अपने करियर में भारतीय टीम, कर्नाटक तथा आईपीएल में कई टीमों के लिए टी20 में खेला है। राहुल ने कल सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अपनी 143वीं पारी के दौरान टी20 में 5000 रन का आंकड़ा पूरा किया। ऐसे करने वाले वो दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में उनके स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठे हैं।
#1 क्रिस गेल (132 पारी)
टी20 क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने इस प्रारूप में महारथ हासिल की हुयी है। दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर इस प्रारूप में उन्होंने ढेर सारे रन बनाये हैं। गेल के नाम इस प्रारूप में अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है। गेल ने 132 पारियों में 5000 टी20 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी।