4 बल्लेबाज जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में T20 में सर्वाधिक रन बनाए 

इन बल्लेबाजों ने टी20 में खूब रन बनाए
इन बल्लेबाजों ने टी20 में खूब रन बनाए

कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादों के बीच आखिरकार अब वर्ष 2021 भी विदा लेने वाला है। हम सबके बीच अब 2021 का साल कुछ ही दिन दूर रह गया है। साल 2021 में क्रिकेट जगत में एक से एक कारनामें देखने को मिले। जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें या बाकी तरह के स्तर के क्रिकेट की, कई यादगार उपलब्धियां देखने को मिली।

इन सभी यादगार उपलब्धियों में टी20 क्रिकेट का तड़का भी जोरदार लगा। टी20 क्रिकेट में हर साल एक से एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिलते हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो बल्लेबाजों का टी20 क्रिकेट में जबरदस्त दमखम देखने को मिलता रहता है। एक तरह से टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का ही फॉर्मेट माना जाता है, ऐसे में हम यहां बल्लेबाजों के प्रदर्शन को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

टी20 क्रिकेट के इतिहास पर नजर डाले तो एक कैलेंडर वर्ष में कई जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन हुए हैं। इन सबके बीच आज हम इस आर्टिकल में बात करते हैं ऐसे 4 बल्लेबाजों की, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।

4 बल्लेबाज जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में T20 में सर्वाधिक रन बनाए

#4 विराट कोहली (1614 रन), 2016

विराट के बल्ले से 2016 में ढेर सारे रन आये थे
विराट के बल्ले से 2016 में ढेर सारे रन आये थे

भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली किसी भी पहचान का मोहताज नहीं हैं। विराट कोहली का दम सालों से क्रिकेट जगत दीखता आ रहा है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई कैलेंडर्स वर्ष में विराट ने कमाल का प्रदर्शन किया है। विराट के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे जबरदस्त वर्ष तो 2016 में आया था। इस साल उनका बल्ला अलग ही रूप में दिखा। जहां उन्होंने केवल 31 मैचों की 29 पारियों में ही 1614 रन बनाए थे। इनमें से विराट कोहली के बल्ले से 16 आईपीएल मैचों में 973 रन निकले। इस तरह से कोहली का नाम टी20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर्स वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने में चौथे नंबर पर है।

#3 क्रिस गेल (1665 रन), 2015

क्रिस गेल को टी20 का सबसे तूफानी बल्लेबाज माना जाता है
क्रिस गेल को टी20 का सबसे तूफानी बल्लेबाज माना जाता है

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को उनके धमाकेदार अंदाज के लिए यूनिवर्स बॉस कहा जाता है। क्रिस गेल ने जब से टी20 क्रिकेट का दौर शुरू हुआ है, उसके बाद से रनों की जबरदस्त बारिश की है। क्रिस गेल वैसे तो हर साल टी20 फॉर्मेट में काफी खतरनाक नजर आते हैं लेकिन साल 2015 में उनका बल्ला सबसे ज्यादा चला। कैरेबियाई टी20 किंग क्रिस गेल ने 2015 में ओवर ऑल 36 टी20 पारियां खेली, जहां उन्होंने करीब 165 की स्ट्राइक रेट से 1665 रन बनाने में कामयाबी हासिल की।

#2 बाबर आज़म (1607 रन), 2019

बाबर आज़म
बाबर आज़म

बाबर आजम ने वैसे तो अपनी प्रतिभा का दम अपने डेब्यू से ही दिखाया है। लेकिन साल 2019 टी20 क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही खास रहा है। बाबर ने 2019 में 39 पारियों में 45.91 की औसत से 1607 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे।

इसके अलावा साल 2021 में भी बाबर के बल्ले से ढेर सारे रन आये और वह इस कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस साल बाबर ने 43 पारियों में 1779 रन अपने नाम किये।

#1 मोहम्मद रिज़वान (2036 रन), 2021

मोहम्मद रिज़वान
मोहम्मद रिज़वान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए यह साल बहुत ही बेहतरीन रहा। इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज इस साल सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान इस साल एक कैलेंडर्स वर्ष में 2000 रन के आंकड़े को भी पार कर दिया। टी20 क्रिकेट में रिजवान ने इस साल 45 पारियों में 56.55 की औसत से 2036 रन बनाए। रिज़वान एक कैलेंडर वर्ष में 2000 का आंकड़ा पार करने वाले टी20 इतिहास में इकलौते बल्लेबाज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar