4 बल्लेबाज जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में T20 में सर्वाधिक रन बनाए 

इन बल्लेबाजों ने टी20 में खूब रन बनाए
इन बल्लेबाजों ने टी20 में खूब रन बनाए

#2 बाबर आज़म (1607 रन), 2019

बाबर आज़म
बाबर आज़म

बाबर आजम ने वैसे तो अपनी प्रतिभा का दम अपने डेब्यू से ही दिखाया है। लेकिन साल 2019 टी20 क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही खास रहा है। बाबर ने 2019 में 39 पारियों में 45.91 की औसत से 1607 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे।

इसके अलावा साल 2021 में भी बाबर के बल्ले से ढेर सारे रन आये और वह इस कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस साल बाबर ने 43 पारियों में 1779 रन अपने नाम किये।

#1 मोहम्मद रिज़वान (2036 रन), 2021

मोहम्मद रिज़वान
मोहम्मद रिज़वान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए यह साल बहुत ही बेहतरीन रहा। इस खिलाड़ी ने बतौर बल्लेबाज इस साल सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान इस साल एक कैलेंडर्स वर्ष में 2000 रन के आंकड़े को भी पार कर दिया। टी20 क्रिकेट में रिजवान ने इस साल 45 पारियों में 56.55 की औसत से 2036 रन बनाए। रिज़वान एक कैलेंडर वर्ष में 2000 का आंकड़ा पार करने वाले टी20 इतिहास में इकलौते बल्लेबाज हैं।

Quick Links