4 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में सबसे धीमा शतक लगाया है

मनीष पांडे

आईपीएल के दूसरे सीजन के 56वें मैच में मनीष पांडे ने शतक जड़ा था। यह सीजन दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। 2009 में उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंद पर शतक पूरा किया। पांडे ने 114 रनों की नाबाद पारी खेली और कुल 73 गेंदों का सामना किया। आरसीबी की टीम को मुकाबले में जीत मिली थी। इस पारी के बाद ही मनीष पांडे चमक गए थे और बाद में कुछ अन्य टीमों से भी उन्हें खेलने का मौका मिला था। उनकी यह पारी हमेशा के लिए यादगार बन गई लेकिन आईपीएल में यह सबसे धीमा शतक है।

Quick Links