4 बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टी20 में शतक लगाया

4 बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टी20 में शतक लगाया
4 बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू टी20 में शतक लगाया

टी20 का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उस मैच में 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन शतक से चूक गए थे। उसके बाद लगभग 14 साल तक डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम ही रहा।

हालाँकि 2019 में पोंटिंग का रिकॉर्ड टूट गया और अब तक चार बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। वैसे यह सभी बल्लेबाज एसोसिएट/एफिलिएट टीमों के हैं और आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों का कोई भी बल्लेबाज यह रिकॉर्ड नहीं बना पाया है। प्रमुख टीमों के बल्लेबाजों में रिकी पोंटिंग के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही डेविड वॉर्नर (89 vs दक्षिण अफ्रीका, 2009) के नाम है।

आइये नजर डालते हैं 4 बल्लेबाजों पर जिन्होंने अपने डेब्यू टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाया:

# रविंदरपाल सिंह, कनाडा (101 vs केमन आइलैंड्स)

रविंदरपाल सिंह (कनाडा)
रविंदरपाल सिंह (कनाडा)

कनाडा के रविंदरपाल सिंह ने 18 अगस्त 2019 को सैंडीज पैरिश में केमन आइलैंड्स के खिलाफ 101 रनों की शानदार पारी खेली थी और टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका रीजन फाइनल के दूसरे मैच में रविंदरपाल सिंह (48 गेंद 101) के धुआंधार शतक की मदद से कनाडा ने 196/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केमन आइलैंड्स 112/7 का स्कोर ही बना सकी। यह केमन आइलैंड्स का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भी था।

# जेपी कोट्ज़, नामीबिया (101* vs बोत्सवाना)

जेपी कोट्ज़ (Namibia Cricket)
जेपी कोट्ज़ (Namibia Cricket)

20 अगस्त, 2019 को विंडहोक में बोत्सवाना के खिलाफ नामीबिया के जेपी कोट्ज़ ने 43 गेंदों में 101 रनों की नाबाद एवं धुआंधार पारी खेली थी। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बोत्सवाना की टीम 116/2 का स्कोर ही बना सकी।

# लेस्ली डनबर, सर्बिया (104* vs बुल्गारिया)

Photo Credit - Cricket Greece
Photo Credit - Cricket Greece

सर्बिया के लेस्ली डनबर ने 14 अक्टूबर 2019 को कोर्फू में खेले गए हेलेनिक प्रीमियर लीग के पहले मैच में बुल्गारिया के खिलाफ 61 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली। डनबर की शानदार पारी की बदौलत सर्बिया ने 156/6 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में बुल्गारिया ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यह दोनों टीमों का भी पहला टी20 अंतररष्ट्रीय था।

# मैथ्यू स्पूर्स, कनाडा (108* vs फिलीपींस)

मैथ्यू स्पूर्स (Canada)
मैथ्यू स्पूर्स (Canada)

कनाडा के मैथ्यू स्पूर्स ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2022 में फिलीपींस के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाया। स्पूर्स ने 66 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली और यह टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। स्पूर्स के शतक की बदौलत कनाडा ने 216/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फिलीपींस की टीम 98/5 का स्कोर ही बनाया और 118 रनों से मुकाबला गँवा दिया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications