#2 वीरेंदर सहवाग (20 गेंद)
दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध हुए 2012 के मुकाबले में वीरेंदर सहवाग का बल्ला खूब चला था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर पवन नेगी की धारदार गेंदबाजी के आगे उनके बल्लेबाज कुछ ना कर सके और मात्र 141 रनों के मामूली से स्कोर पर रुक गए। दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने आए सहवाग ने अपनी धुआंधार पारी में मात्र 38 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस बीच उनका अर्धशतक मात्र 20 गेंदों पर आया था।
#1 डेविड मिलर (19 गेंद)
आईपीएल 2014 में शारजाह में हुए इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान ने संजू सैमसन और शेन वॉटसन के अर्धशतकों के बदौलत पंजाब के सामने 192 रन का बड़ा लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल के 89 रन और डेविड मिलर की अंत के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत यह मुकाबला 19वें ओवर में ही जीत लिया। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान मिलर ने मात्र 19 गेंदों का सामना करते हुए छह छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली जोकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया गया आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक भी है।