एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज 

 माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

टेस्ट क्रिकेट ऐसे उदाहरणों से भरा हुआ है, जहां किसी खिलाड़ी की व्यक्तिगत प्रतिभा का खेल के परिणाम पर बड़ा ही प्रभाव पड़ता है।1877 में मेलबर्न में पहली बार टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 45 रन की जीत में चार्ल्स बैनरमैन ने 165 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के रनों के दो-तिहाई (165/245=67.34%) रन बनाए। लगभग डेढ़ सदी बाद, यह एक टेस्ट टेस्ट पारी में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रनों के प्रतिशत का रिकॉर्ड है। टेस्ट प्रारूप में सबसे लंबे समय तक चलने वाले रिकॉर्ड में से एक है।

छब्बीस साल बाद, इंग्लैंड के चार्ल्स रसेल टीम की जीत में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने, जब उन्होंने 1923 के डरबन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था। 1976 में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी खिलाड़ी ने एक कैलेंडर वर्ष में 1500 रनों के आंकड़े को पार किया। टेस्ट प्रारूप में ऐसे कई बेहतरीन बल्लेबाज हुए जिन्होंने इस प्रारूप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सभी को अपना कायल बना दिया।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2015 में खेली गई पांच सबसे बड़ी पारियां

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइये नजर डालते हैं 4 खिलाड़ियों पर , जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाये हैं:

#4 माइकल क्लार्क: 1595 रन (2012)

माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

इस सूची में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क का नाम आता है। क्लार्क ने साल 2012 में खेले 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 106.33 की बल्लेबाजी के औसत से 1595 रन बनाये थे। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 3 अर्धशतक जड़े।

क्लार्क ने सिडनी में दूसरे टेस्ट में एक असहाय भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ नाबाद 329 के साथ वर्ष की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने इसी सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार दोहरा शतक बनाया। क्लार्क ने इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

#3 ग्रीम स्मिथ (2008): 1656 रन

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका के सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। स्मिथ ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज रूप में शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट इतिहास में स्मिथ एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट (109) में टीम की कप्तानी की और कम से कम 50 मैचों (53) में जीत हासिल की है। स्मिथ ने साल 2008 में खेले 15 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 65.81 की बल्लेबाजी के औसत से 1656 रन बनाये थे। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 6 अर्धशतक जड़े।

#2 विव रिचर्ड्स (1976): 1710 रन

विव रिचर्ड्स
विव रिचर्ड्स

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में पहली बार टेस्ट खेलने के लगभग एक सदी बाद, विव रिचर्ड्स एक कैलेंडर वर्ष में 1500 टेस्ट रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बने। रिचर्ड्स ने 1976 में खेले 11 टेस्ट मैचों में 90 के औसत से 1710 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े। रिचर्ड्स का बल्लेबाजी करने का अंदाज आक्रामक था और यही विरोधी गेंदबाजों के मन में भय पैदा करता था। रिचर्ड्स एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

#1 मोहम्मद यूसुफ (2006): 1788 रन

मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ

मोहम्मद यूसुफ ने वर्ष 2006 को यादगार बना दिया, जब पाकिस्तान के मध्य क्रम के बल्लेबाज ने विव रिचर्ड्स को एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक टेस्ट रन के लिए तीन दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यूसुफ़ ने 11 टेस्ट की 19 पारियों में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 3 अर्धशतक बनाये। यूसुफ़ एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications