#2 एडम गिलक्रिस्ट (74 रन)
आईपीएल 2009 के सेमीफाइनल मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के सामना दिल्ली डेयरडेविल्स से हुआ, जहां टॉस जीतकर डेक्कन चार्जर्स ने दिल्ली को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। दिल्ली ने डेक्कन चार्जर्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करने उतरी डेक्कन चार्जर्स के लिए उनके कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने एक जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को आसानी से मैच जितवा दिया।
ओपनिंग करने आये गिलक्रिस्ट ने पावरप्ले के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मात्र 25 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे। अंत में उनकी पारी 85 रनों पर समाप्त हुई मगर तब तक वह अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके थे।
#1 सुरेश रैना (87 रन)
आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स XIपंजाब ने चेन्नई के सामने 227 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसे पार करना लगभग नामुमकिन सा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने अपना पहला विकेट बहुत जल्दी गंवा दिया था, मगर वहां से बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की सबसे विस्फोटक पारी खेली।
रैना ने पावरप्ले के दौरान मात्र 25 गेंदों में 87 रन मारे और टीम का स्कोर 6 ओवर में ही 100 रन पहुंचा दिया। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान रैना ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए। चेन्नई को अंत में इस मुकाबले में 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।