4 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम पारियों में IPL में 200 छक्के लगाए हैं 

किरोन पोलार्ड और क्रिस गेल
किरोन पोलार्ड और क्रिस गेल

#2 एबी डीविलियर्स (137 पारियां)

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स को मैदान पर गेंदबाजों के खिलाफ चारों तरफ रन बनाने की काबिलियत के लिए जाना जाता है। इस बल्लेबाज ने अपनी अद्भुत बल्लेबाजी से इस लीग मे अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। डीविलियर्स आईपीएल में आरसीबी के लिए मध्यक्रम में रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं और जब भी टीम मुश्किल में होती है, यह बल्लेबाज कुछ अलग ही प्रदर्शन करता है। आईपीएल में डीविलियर्स ने 200 छक्के लगाने का आंकड़ा 137 पारियों में किया था। मौजूदा समय में डीविलियर्स के नाम 24 छक्के दर्ज हैं।

#1 क्रिस गेल (68 पारियां)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम सबसे टॉप पर है और इस बात से शायद ही किसी को हैरानी हो। गेल ने आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। यह बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाजी भी है। इनके नाम आईपीएल में 351 छक्के दर्ज हैं। गेल ने आईपीएल में महज 68 पारियों में 200 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली थी। गेल के इस रिकॉर्ड को शायद ही आने वाले समय में कोई बल्लेबाज तोड़ पाए।

Quick Links