आईपीएल में खेलते हुए हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह बेहतर प्रदर्शन करे। गेंदबाज हो या बल्लेबाज हो, सब अपने आप को आईपीएल के दौरान साबित करने का प्रयास करते हैं। आईपीएल में दर्शक बल्लेबाजों को खेलते हुए देखना ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि आईपीएल को बल्लेबाजों का टूर्नामेंट कहा जाता है।बल्लेबाजी के दौरान कई बार बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण दर्शकों को निराश होना पड़ता है। बड़े खिलाड़ी से उनके फैन्स को काफी ज्यादा उम्मीदें भी होती हैं। यही वजह है कि कई बार खराब खेल के कारण फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी की आलोचना करने लगते हैं।
आईपीएल में ऐसा कई बार देखने को मिला है। इसके अलावा सबसे बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी को नाम और फेम भी मिलता है। अलग-अलग खिलाड़ियों के फैन्स अपने फेवरेट से उम्मीद करते हैं। इन सबके बीच गेंदबाज की हालत खराब होती है। मैन ऑफ़ द मैच में भी बल्लेबाज बाजी ज्यादा मारता है। इस आर्टिकल में भी यही जिक्र किया गया है। इस आर्टिकल में 4 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताया गया है जिन्हें सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ़ द मैच मिला है।
यह भी पढ़ें: 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थे
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द मैच वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों में चौथा स्थान बनाया है। अब तक 188 आईपीएल मुकाबले खेलकर रोहित शर्मा ने 17 मैन ऑफ़ द मैच हासिल किये हैं। मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 4 बार चैम्पियन बनी है।
डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का तीसरा स्थान है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 126 मुकाबले खेले हैं और 17 बार मैन ऑफ़ द मैच हासिल किया है। हर आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बल्ले से दर्शकों को खासी उम्मीदें होती हैं। दर्शक उनके चौके-छक्के देखना पसंद करते हैं।