4 बल्लेबाज जिनके नाम टी20 में सबसे अधिक रन दर्ज हैं 

क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर
क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर

#2 किरोन पोलार्ड (10836 रन)

किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का मुकाम टी20 क्रिकेट में एक अलग ही स्तर पर है। इस ऑलराउंडर ने अलग-अलग देशों में जाकर टी20 खेलते हुए मध्यक्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रन बनाये हैं। पोलार्ड की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज की है, ऐसे में इनके नाम टी20 में 10000 से अधिक रन होना के बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस बल्लेबाज के नाम 545 मैचों में 31.68 की औसत से 10836 रन दर्ज हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतक और 54 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

#1 क्रिस गेल (14038 रन)

क्रिस गेल
क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट में जिस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा दबदबा देखने को मिला है, वह क्रिस गेल हैं। गेल ने इस प्रारूप में बहुत ही कामयाबी हासिल की है। इस प्रारूप में उनके नाम 14,000 से भी अधिक रन हैं। वह टी20 में 10000 रन के आंकड़े को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गेल के नाम इस प्रारूप में 22 शतक और 87 अर्धशतक दर्ज हैं। गेल ने इस प्रारूप में अनगिनत रिकॉर्ड बनाये हैं और उनके यह रिकॉर्ड शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए। गेल के नाम इस प्रारूप में 431 मैचों में 37.63 की औसत से 14038 रन दर्ज हैं।

Quick Links