4 बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं 

क्रिस गेल और आंद्रे रसेल
क्रिस गेल और आंद्रे रसेल

#2 आंद्रे रसेल (52 छक्के ), आईपीएल 2019

आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भले ही डेविड वॉर्नर ने किया हो लेकिन उस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था। आंद्रे रसेल ने उस सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अलग-अलग गेंदबाजों के सामने बड़े-बड़े शॉट लगाए थे और अपनी टीम को अकेले अपने दम पर कई मैच जितवाए थे। रसेल ने उस सीजन 13 पारियों में 52 छक्के लगाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।

#1 क्रिस गेल (59 छक्के), आईपीएल 2012

क्रिस गेल
क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल में भी अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का कारनामा क्रिस गेल के नाम दर्ज है। इस बल्लेबाज के नाम टूर्नामेंट के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। गेल ने आईपीएल के अलग-अलग सीजन में चार बार सर्वाधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने 2012 में 59 छक्के, 2013 में 51 छक्के, 2011 में 44 छक्के तथा 2015 में 38 छक्के लगाए थे।

Quick Links