Hundred on ODI debut for South Africa: इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में अपने पहले ही मैच में शतक लगाना बहुत ही खास उपलब्धि होती है। किसी भी बल्लेबाज के लिए डेब्यू मैच में ही सैंकड़ा ठोकना एक बहुत बड़े सपने के समान है। टेस्ट क्रिकेट में तो डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बहुत रहे हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची बड़ी नहीं है।
वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 19 बल्लेबाज ऐसे रह चुके हैं। जिन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक ठोका हो। इस खास क्लब में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने भी अपना नाम बना लिया है। वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे। चलिए आपको बताते हैं वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे डेब्यू मैच में लगाया है शतक।
4.मैथ्यू ब्रीट्ज़के- 150 रन बनाम न्यूजीलैंड (2025)
दक्षिण अफ्रीका के युवा सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिखाया है। पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने कमाल का शतक लगाया। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही 148 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों से 150 रन की पारी खेली। और वो इस खास सूची में जगह बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। ब्रीट्जके डेब्यू मैच में 150 रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
3.रीजा हेंड्रिक्स- 102 रन बनाम श्रीलंका (2018)
दक्षिण अफ्रीका की टीम के एक और सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स इस वक्त टीम से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इस बल्लेबाज ने भी अपने डेब्यू मैच में ही शतक ठोका था। रीजा हेंड्रिक्स ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। पल्लेकेले में खेले गए मैच में रीजा ने 89 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 102 रन की पारी खेली थी।
2.टेम्बा बावुमा- 113 रन बनाम आयरलैंड (2016)
प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इस वक्त इस टीम की बैटिंग यूनिट की जान हैं। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टेम्बा बावुमा भी दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू वनडे मैच में शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं। उन्होंने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ बेनोनी में 123 गेंद में 13 चौके और 1 छक्के से 113 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे थे।
1.कोलिन इंग्राम- 124 रन बनाम जिम्बाब्वे (2010)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए वनडे इतिहास में अपने डेब्यू मैच पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कोलिन इंग्राम रहे। इस पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया। जहां उन्होंने जिम्बाब्वे के ब्लॉमफोंटेन में खेले गए मैच में 126 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों से 124 रन की पारी खेली।