4 batsman who have scored fastest 11000 t20 runs: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 20 गेंद में 31 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। बाबर ने क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले चार बल्लेबाज कौन हैं।
#4 विराट कोहली (337 पारियां)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में दुनिया के पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन 337 पारियों में पूरे किए थे। वह इस फॉर्मेट में चौथे सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। फिलहाल कोहली इस फॉर्मेट में अपने 13000 रन पूरे करने से केवल 114 रन दूर हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट में दूसरे सर्वाधिक 97 अर्धशतक लगाए हैं।
#3 डेविड वॉर्नर (330 पारियां)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर भी टी-20 क्रिकेट में खूब धमाका कर चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 11000 रन 330 पारियों में पूरे किए थे। वार्नर अब भी कुछ टी-20 लीग खेल रहे हैं। वॉर्नर के टी-20 करियर की बात की जाए तो वह दुनिया के छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में अर्धशतक का सैकड़ा जड़ा है। इस फॉर्मेट में वॉर्नर ने 104 अर्धशतक लगाए हैं।
#2 क्रिस गेल (314 पारियां)
दुनिया के सबसे बड़े टी-20 बल्लेबाज क्रिस गेल ने 314 पारियों में 11000 टी-20 रन पूरे किए थे जो की एक विश्व रिकॉर्ड था। हालांकि अब यह रिकॉर्ड बाबर आजम ने तोड़ दिया है लेकिन अब भी गेल के नाम टी-20 में कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।
टी-20 क्रिकेट में गेल ने सबसे अधिक 14562 रन बनाए हैं। उन्होंने ही इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 22 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा गेल ने 88 अर्धशतक भी जड़े हैं। गेल ने इस फॉर्मेट में 1056 छक्के लगाए हैं और टी-20 में 1000 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
#1 बाबर आजम (298 पारियां)
298 पारी में अपने 11000 रन पूरे करके बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 11 शतक और 90 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस फॉर्मेट में तीसरे सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।