आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसका दुनिया भर के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल की शुरुआत से ही इसे बल्लेबाजों की लीग माना जाता रहा है और काफी हद तक यह बात सही भी है। हालांकि कई गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने बल्लेबाजों की इस प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है।
आईपीएल के पिछले 12 सत्रों को देखा जाए तो एक टीम की सफलता में बल्लेबाजी से ज्यादा एक भरोसेमंद गेंदबाजी आक्रमण का योगदान रहा है। आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 170 विकेट चटकाए हैं।
अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो अमित मिश्रा शीर्ष पर हैं। अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 157 विकेट लिए हैं। आईपीएल में एक मैच में सबसे अच्छा गेंदबाजी का आंकड़ा अलजारी जोसेफ के नाम है जिन्होंने 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें : 3 मौके जब भारत को सौरव गांगुली की धीमी बल्लेबाजी की वजह से मैच गंवाना पड़ा
आज हम आपको भारतीय गेंदबाजों द्वारा आईपीएल में 4 सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ों के बारे में बताएंगे:
#4 रविंद्र जडेजा (5/16) 2012
7 मई 2012 को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की तरफ से जडेजा ने 48 और ड्वेन ब्रावो ने 43 रनों की तेज पारी खेली। जवाब में डेक्कन चार्जर्स ने एक समय तक 2 विकेट पर 71 रन बना लिए थे। यहां कप्तान धोनी रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी पर लाये। रविंद्र जडेजा ने अपनी तीसरी गेंद पर पार्थिव पटेल को आउट कर दिया और अगले 3 ओवरों में 4 और विकेट झटक लिए। आखिर में चेन्नई ने यह मैच 74 रन से जीता।
#3 अंकित राजपूत - 5/14 (आईपीएल 2018)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले अंकित राजपूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिच का बेहतरीन फायदा उठाते हुए कप्तान केन विलियमसन, करुण नायर और रिद्धिमान साहा का विकेट चटकाया। इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में मनीष पांडे और मोहम्मद नबी का विकेट चटकाते हुए अंकित ने अपने 5 विकेट पूरे किए। हालांकि पंजाब 13 रन से मैच हार गई।