क्रिकेट में जब भी किसी साझेदारी के रिकॉर्ड की बात की जाती है तो उसमें किसी दो बल्लेबाजों द्वारा बनाए रन की साझेदारी को प्रमुखता से स्थान दिया जाता है या फिर दो गेंदबाजों ने आपस में मिलकर अपने टेस्ट करियर में कितने विकेट लिए हैं, जबकि किसी भी गेंदबाज के द्वारा लिए विकेट में एक क्षेत्ररक्षक का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है l
आइये जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के उन 4 गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक की जोड़ियों के बारे में जिन्होंने आपस में मिलकर 50 से अधिक विकेट लिए हैं l
यह भी पढ़ें: 5 ऑलराउंडर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन बनाने के अलावा 400 विकेट लिए
# मुथैया मुरलीधरन एवं महेला जयवर्धने (टीम- श्रीलंका, विकेट- 77)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड रखने वाले मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेट में 77 बार श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एवं बेहतरीन बल्लेबाज महेला जयवर्धने का सहयोग रहा है l 149 मैच के अपने टेस्ट करियर में जयवर्धने ने कुल 205 कैच लपके l टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने वालों की सूची में महेला जयवर्धने दूसरे स्थान पर हैं l अपने द्वारा लपके गए 205 कैच में जयवर्द्धने को 77 बार यह मौका 133 टेस्ट मैच खेलने वाले ऑफ स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर मिला l
# अनिल कुंबले एवं राहुल द्रविड़ (टीम- भारत, विकेट- 55)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच (210) पकड़ने का रिकॉर्ड रखने वाले राहुल द्रविड़ और भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट (619) का रिकॉर्ड रखने वाले अनिल कुंबले की जोड़ी (55 विकेट) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैl अपने टेस्ट करियर में अधिकतर मैचों में स्लिप में फील्डिंग करने वाले राहुल द्रविड़ ने कुल 164 टेस्ट मैच खेले | वहीं 132 टेस्ट मैच खेलकर 619 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं l
# शेन वॉर्न एवं मार्क टेलर (टीम- ऑस्ट्रेलिया, विकेट- 51)
विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न और मार्क टेलर की जोड़ी भी इस सूची में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है l शेन वॉर्न और मार्क टेलर की जुगलबंदी ने आपस में कुल 51 विकेट की साझोदारी की है l ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 145 टेस्ट मैच खेलने वाले शेन वॉर्न ने अपने गेंदबाजी करियर में कुल 708 विकेट लिए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दिग्गज रहे मार्क टेलर ने 104 टेस्ट मैच में 157 कैच लिए हैं l
# हरभजन सिंह एवं राहुल द्रविड़ (टीम- भारत, विकेट- 51)
गेंदबाज एवं क्षेत्ररक्षकों की साझेदारी की सूची में 50 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाडियों में चौथी और अभी तक की अंतिम जोड़ी भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और राहुल द्रविड़ की है l भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लेने में सफल रहने वाले हरभजन सिंह को 51 बार द्रविड़ का साथ मिला है l द्रविड़ ने अपने 164 टेस्ट मैच के लम्बे करियर में 210 कैच पकड़े, जिसमें उन्होंने 55 कैच अनिल कुंबले तो 51 कैच हरभजन सिंह की गेंदों पर लिए हैंl