क्रिकेट का हर एक प्रारूप मुश्किल माना जाता है और हर प्रारूप के हिसाब से गेंदबाज को खुद को ढालना होता है तभी उसे सफलता मिलती है। क्रिकेट में आज के दौर में इस खेल को बल्लेबाजों के पक्ष में माना जाता है लेकिन कुछ गेंदबाजों ने लगातार इस बात को अपने प्रदर्शन से झूठलाया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करके किसी उपलब्धि को हासिल करना आसान काम नहीं होता है। इसके लिए उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होता है तभी जाकर वो महान गेंदबाजों की सूची में शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए 600 विकेट हासिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। विश्व में कुछ ही गेंदबाज इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। इनमें से कुछ गेंदबाजों ने बहुत ही कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 600 विकेट लेने का कारनामा किया है।
नोट: इस आर्टिकल में हमने खिलाड़ियों के मैचों की संख्या को आधार मानकर आंकड़े लिए हैं।
4 गेंदबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट हासिल किये हैं
#4 रविचंद्रन अश्विन (234 )
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए आज का दिन काफी खास रहा। अश्विन ने आज ही अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 600 विकेट के आंकड़े को हासिल किया, साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। अश्विन एक समय में भारत के लिए तीनों प्रारूप खेलते थे लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की हैं। अश्विन ने 600 विकेट 232 मैचों में हासिल किये हैं और ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।
#3 एलन डोनाल्ड (232)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को उनकी आक्रामक तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। इस गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डोनाल्ड ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के 600 विकेट पूरे करने के लिए मात्र 232 मैच खेले थे और वह इस उपलब्धि को सबसे तेज हासिल करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
#2 ग्लेन मैकग्राथ (226)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ को उनकी सटीक लाइन और स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता था। मैकग्राथ लगातार एक ही जगह पर गेंदबाजी करते थे और बल्लेबाज को गलती करने के लिए मजबूर करते थे। मैकग्राथ टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। मैकग्राथ ने अपने करियर में 600 विकेट के आंकड़े को पाने के लिए महज 226 मैच ही खेले थे।
#1 डेल स्टेन (211)
साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सालों तक दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी तेजी और स्विंग से आउट किया हैं। स्टेन के पास गति भी थी और उसी गति से स्विंग कराने की क्षमता भी, यह काबिलियत उन्हें और भी खतरनाक बनाती थी। स्टेन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा सफलता टेस्ट में हासिल की हैं लेकिन वनडे और टी20 में उनका रिकॉर्ड ख़राब नहीं हैं। स्टेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मात्र 211 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे।