4 गेंदबाज जिन्होंने T20I और वनडे दोनों में हैट्रिक ली है 

इस लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा है
इस लिस्ट में श्रीलंका के गेंदबाजों का दबदबा है

क्रिकेट में मैदान में जिस तरह से रनों का अंबार लगाकर बल्लेबाज नए-नए कीर्तिमान अपने नाम करते हैं, कुछ वैसे ही गेंदबाज भी विकेट की झड़ी लगाकर अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज करते हैं। गेंदबाजी में किसी भी गेंदबाज के लिए लगातार 3 गेंद में 3 विकेट यानी हैट्रिक करने का कीर्तिमान बहुत ही अलग और खास होता है। किसी भी गेंदबाज के लिए हैट्रिक लेना इतना आसान नहीं होता।

वैसे तो अब तक विश्व क्रिकेट में अलग-अलग तीनों ही फॉर्मेट में कई गेंदबाज हैट्रिक करने का कमाल कर चुके हैं। लेकिन इनमें से वनडे और अंतर्राष्ट्रीय टी20 दोनों में हैट्रिक लेने का कारनामा केवल 4 गेंदबाज ही कर पाए हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 4 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 और वनडे दोनों में हैट्रिक ली है।

4 गेंदबाज जिन्होंने T20I और वनडे दोनों में हैट्रिक ली है

#1 ब्रेट ली - टी20 हैट्रिक बनाम बांग्लादेश, वनडे हैट्रिक बनाम केन्या

ब्रेट ली एक शानदार गेंदबाज थे
ब्रेट ली एक शानदार गेंदबाज थे

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खतरनाक तेज गेंदबाज ब्रेट ली अपने दौर में बल्लेबाजों के लिए खौफ रहे हैं। ब्रेट ली की रफ्तार भरी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नतमस्तक होते देखा गया है। ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ली ने अपने इंटरनेशनल करियर में टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया है।

वनडे में ब्रेट ली ने साल 2003 के विश्व कप में केन्या के खिलाफ हैट्रिक लेने का कमाल किया था, जब उन्होंने लगातार 3 गेंदों में ओटिएनो, बी. पटेल और डी ओबुया को आउट करने में सफलता हासिल की थी। वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब अल हसन, मुशरफे मोर्तजा और आलोक कपाली को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी।

#2 थिसारा परेरा - टी20 हैट्रिक बनाम भारत, वनडे हैट्रिक बनाम पाकिस्तान

थिसारा परेरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है
थिसारा परेरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है

श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए जाने जाते हैं। परेसा ने कई बार अपनी टीम को गेंदबाजी से जीत भी दिलाने में सफलता हासिल की। सीमित ओवर की क्रिकेट में परेरा ने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया है।

परेरा की बात करें तो उन्होंने 2012 में वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इस दौरान उन्होंने यूनिस खान, शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद परेरा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। 2016 में परेरा ने भारत के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को लगातार 3 गेंदों में चलता किया था।

#3 लसिथ मलिंगा - टी20 हैट्रिक बनाम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड, वनडे हैट्रिक बनाम दक्षिण अफ्रीका, केन्या और ऑस्ट्रेलिया

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

विश्व क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बड़ा नाम हैं। मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है। मलिंगा ने टेस्ट में तो कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन सीमित ओवर की क्रिकेट में वो बहुत ही शानदार गेंदबाज रहे। उन्होंने टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में हैट्रिक प्राप्त की है। मलिंगा ने वनडे में कुल 3 और टी20 में 2 बार हैट्रिक हासिल की है।

मलिंगा ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने पारी के 45वें ओवर में शॉन पोलाक और एंड्रू हॉल को लगातार 2 गेंदों में अपना शिकार बनाया तो इसके बाद 47वें ओवर की पहली दो गेंदों पर मलिंगा ने जैक कालिस और मखाया एंटिनी को आउट कर 4 गेंद में 4 विकेट झटके। इसके अलावा मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में रहीम, मोर्तजा और मेहदी हसन को लगातार आउट करके हैट्रिक पूरी की थी।

#4 वनिंदू हसारंगा - टी20 हैट्रिक बनाम दक्षिण अफ्रीका, वनडे हैट्रिक बनाम ज़िम्बाब्वे

 वनिंदू हसारंगा
वनिंदू हसारंगा

श्रीलंका के होनहार स्पिनर वनिंदू हसारंगा वनडे और टी20 दोनों में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने जुलाई 2017 में गाले में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे हैट्रिक ली थी। वहीं हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अपनी पहली हैट्रिक ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा और डेन प्रिटोरियस को आउट करने में सफलता हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications