टेस्ट प्रारूप में दो पारियां होती है और प्रत्येक खिलाड़ी के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दो मौके होते हैं। कोई खिलाड़ी एक पारी में अच्छा प्रदर्शन करता है तो कोई दोनों पारियों में। टेस्ट क्रिकेट में हाल ही के समय में जिस बड़े बदलाव को अपनाया गया है, वह है डे-नाईट टेस्ट मैच। अब सभी टीमें कम से कम एक टेस्ट डे-नाईट खेलती हैं। डे-नाईट टेस्ट मैच में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होता है। गुलाबी गेंद से बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और यह गेंद स्विंग भी अधिक होती है। इस सिलाई भी अच्छी रहती है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को भी अपनी ग्रिप में सहायता मिलती है।
यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गया
डे-नाईट टेस्ट मैचों में हमें गेंदबाजों के द्वारा कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं। हमने देखा है कि डे-नाईट टेस्ट मैचों में गेंदबाजों का प्रभाव बल्लेबाजों की तुलना में ज्यादा होता है। टेस्ट मैचों की एक पारी में शानदार प्रदर्शन करना भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है। इस आर्टिकल में हम उन 4 गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने डे-नाईट टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक विकेट हासिल किये हैं।
#4 अक्षर पटेल (6) बनाम इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल हुए रविंद्र जडेजा की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन कर अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अक्षर ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल सात विकेट हासिल किये थे। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने घरेलू मैदान में खेल रहे अक्षर पटेल ने गुलाबी गेंद से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए मात्र 38 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
#3 ट्रेंट बोल्ट (6) बनाम इंग्लैंड
2018 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए डे-नाईट टेस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से धवस्त कर दिया था। इस मैच की पहली पारी में बोल्ट ने महज 32 रन खर्च किये और इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड की पहली पारी 59 रन पर सिमट गयी थी। बोल्ट का साथ साउदी ने भी दिया और उन्होंने भी 4 विकेट चटकाए थे।
#2 पैट कमिंस (6) बनाम श्रीलंका
2019 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इस गेंदबाज ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से श्रीलंका के बल्लेबाजों को दोनों पारियों में जमकर परेशान करते हुए विकेट निकाले थे। कमिंस ने उस मैच की दूसरी पारी में 15 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये थे। कमिंस ने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे और इस तरह उन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट हासिल किये थे। उनको उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
#1 देवेंद्र बिशू (8) बनाम पाकिस्तान
2016 में अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने कमाल की गेंदबाजी की थी। पहली पारी में 500 से भी अधिक रन बनाने वाली पकिस्तान की टीम दूसरी पारी में बिशू की फिरकी के सामने मात्र 123 रन पर ऑल आउट हो गयी। देवेंद्र बिशू ने दूसरी पारी में 49 रन खर्च करते हुए 8 विकेट हासिल किये थे।