4 कप्तान जिन्होंने सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती 

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है और अगर उस खिलाड़ी को अपने देश की कप्तानी करने का मौका मिले तो यह और भी गर्व की बात होती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करना आसान काम नहीं होता है। बतौर कप्तान आपके सामने कई चुनौतियां होती हैं और उन से पार पाते हुए आपको अपनी टीम के द्वारा अच्छा प्रदर्शन करवाना होता है। कई बार टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कप्तानों को बीच में ही कप्तानी छोड़नी पड़ती है, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने कप्तान के रूप में पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित किया।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में टीम का हिस्सा होने के बावजूद कभी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बने

कप्तान के तौर पर आप के पास बहुत सी ट्रॉफी जीतने का मौका होता है लेकिन जब आप आईसीसी के द्वारा आयोजित किसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतते हैं तो फिर वह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। आईसीसी के टूर्नामेंट में टॉप की टीमें खेलती हैं और उन टीमों के बीच अच्छा खेलकर जब आप ट्रॉफी जीतते हैं तो इससे आप की कप्तानी और आपकी टीम की काबिलियत का भी सही से पता चलता है।

क्रिकेट जगत में कई ऐसे कप्तान हुए जिन्होंने एक एक बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है लेकिन कुछ ऐसे भी कप्तान हैं, जिन्होंने एक से अधिक ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है। इस आर्टिकल में हम उन 4 कप्तानों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं।

4 कप्तान जिन्होंने सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती

#4 क्लाइव लॉयड (2)

क्लाइव लॉयड
क्लाइव लॉयड

क्लाइव लॉयड को दिग्गज कप्तानों में शामिल किया जाता है। वनडे क्रिकेट का पहला विश्व कप इन्होंने ही अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को जिताया था। इस दिग्गज कप्तान ने 1975 और 1979 विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी की और दोनों ही बार अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में कामयाबी दिलाई। वेस्टइंडीज ने इनकी कप्तानी में पूरे विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया हुआ था।

#3 डैरेन सैमी (2)

डैरेन सैमी
डैरेन सैमी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डैरेन सैमी भले ही बतौर ऑलराउंडर कुछ ख़ास ना कर पाए हों लेकिन इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया जो बड़े-बड़े कप्तान नहीं कर पाए। 2012 में खेला गया टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी की कप्तानी में जीता था और इसके बाद भारत में खेला गया 2016 का टी20 विश्व कप सैमी ने ही अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को जितवाया था। इस तरह सैमी ने दो बार आईसीसी की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है।

#3 महेंद्र सिंह धोनी (3)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय क्रिकेट को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धोनी ने बड़े-बड़े मुकाबलों में अपने शांत स्वाभाव से टीम से अच्छा प्रदर्शन करवाया और इसी के परिणामस्वरूप टीम ने ट्रॉफी भी जीतीं। धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी की थी और वहां उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए भारत को पहला टी20 ख़िताब दिलाया।

इसके बाद 2011 विश्व कप में उन्होंने भारतीय टीम को शानदार तरीके से कप्तानी करते हुए 28 साल बाद वनडे विश्व कप जीतने में कामयाबी दिलाई। 2013 में जब धोनी की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे तो उन्होंने अपने आलोचकों को भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर जवाब दिया और यह उनकी कप्तानी में भारत की तीसरी ट्रॉफी थी।

#1 रिकी पोंटिंग (4)

रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान के रूप में रिकी पोंटिंग को याद किया जाता है। इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसी टीम बना दिया था, जिसे हरा पाना बहुत ही मुश्किल था। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4 आईसीसी ट्रॉफी जितवाई हैं। 2003 विश्व के फाइनल में भारत को हराकर पोंटिंग ने अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2006 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 वनडे विश्व कप तथा 2009 में एक बार फिर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। इस तरह पोंटिंग सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं।

Quick Links