4 Century Partnership for Bangladesh in Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धूल चटाई। वहीं, मेगा इवेंट का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
बांग्लादेशी पारी के दौरान जेकर अली और तौहीद हृदय ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में ये बांग्लादेश के लिए हुई चौथी शतकीय साझेदारी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 शतकीय साझेदारियों के बारे में बताएंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के लिए हुई हैं।
4. 123 रन, मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल बनाम भारत (2017)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरा सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जिसे टीम इंडिया 9 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। इस मुकाबले में तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम के तीसरे विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की थी। तमीम इकबाल ने अपनी पारी में 82 रन बनाए थे, जबकि रहीम 61 रन बनाने में सफल रहे थे।
3. 154 रन, जेकर अली और तौहीद हृदय बनाम भारत (2025)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत के विरुद्ध जेकर अली और तौहीद हृदय ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 154 रन की अहम साझेदारी हुई। इस दौरान तौहीद हृदय के बल्ले से ज्यादा रन निकले। इस जोड़ी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा। ये वनडे में भारत के खिलाफ छठे विकेट या उससे नीचे के लिए हुई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
2. 166 रन, मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल बनाम इंग्लैंड (2017)
2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, भारत ने उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था। टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल ने तीसरे विकेट के लिए 166 रन की पार्टनरशिप की थी। इस मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
1. 224 रन, महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन बनाम न्यूजीलैंड (2017)
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन के नाम दर्ज है। इन दोनों बल्लेबाजों ने CT 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में 224 रन की साझेदारी निभाई थी। इस मैच को बांग्लादेश ने 5 विकेट से जीता था।