भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अंतिम वनडे मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था तो वही कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। टी20 सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को खेला जाने वाला हैं। न्यूजीलैंड की कठिन परिस्थिति में खेलना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए एक चुनौती होने वाली हैं।
हम यहां न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं।
#4 कुलदीप यादव
साल 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात दी थी। कुलदीप यादव ने पिछले दौरे पर बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी। इन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
कुलदीप ने न्यूजीलैंड में खेले गए 4 मैचों में 4.31 की बेहतरीन इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। कुलदीप विदेशी मैदानों पर भी अच्छी स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।
#3 मोहम्मद शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बहुत अच्छे लय में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
इन्होंने न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए 9 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। शमी न्यूजीलैंड में जवागल श्रीनाथ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शमी ने डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
#2 रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अच्छे ऑल राउंडर हैं। जडेजा ने न्यूजीलैंड को धरती पर 5 मैच खेले हैं जिसमे इन्होंने 48.33 की अच्छी औसत से 145 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की धरती पर इन्होंने 2 अर्धशतक भी मारे हैं।
न्यूजीलैंड में बतौर गेंदबाज भी इनका प्रदर्शन अच्छा रहा हैं। इन्होंने 5.33 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट लिए हैं। यह गेंदबाजी में 10 ओवर डालने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।
#1 विराट कोहली
मौजूदा भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज न्यूजीलैंड में सबसे अच्छा रिकॉर्ड भारत के कप्तान विराट कोहली का हैं। इन्होंने अपने करियर में लगभग हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए 10 वनडे मैचों में 57.88 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 521 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक कोहली एक शतक और 3 अर्धशतक मार चुके हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।