Father-Son duo captained in Tests: टेस्ट क्रिकेट का एक सुनहरा इतिहास रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत ही टेस्ट फॉर्मेट से हुई है। जहां 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट ने आज तक अपने 148 साल का सफर पूरा कर लिया है। टेस्ट के इस ऐतिहासिक सफर में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं जो बहुत ही यादगार साबित हुए हैं।
इतने लंबे टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ 4 पिता-पुत्र की जोड़ी हुई हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी की है। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे की जोड़ी भी शामिल हो गई है। आयरलैंड के खिलाफ जोनाथन कैम्पबेल कप्तानी करने उतरे और पिता-पुत्र की नेशनल लेवल पर कप्तानी करने वाली जोड़ियों का हिस्सा बन गए। बता दें कि जोनाथन के पिता एलिस्टर कैम्पबेल भी जिम्बाब्वे की कप्तानी कर चुके हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 पिता-पुत्र की जोड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में की है कप्तानी।
4. एलिस्टर कैम्पबेल और जोनाथन कैम्पबेल (जिम्बाब्वे)
क्रिकेट गलियारों में सबसे कमजोर टीमों में से एक रही जिम्बाब्वे ने भी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में खास रिकॉर्ड बना लिया है। इस टीम के लिए भी पिता-पुत्र की जोड़ी ने टेस्ट में कप्तानी करने का रिकॉर्ड बना दिया। जहां जिम्बाब्वे के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे एलिस्टर कैम्पबेल ने 1996 से 2002 तक कुल 21 टेस्ट में कप्तानी की और अब उनके बेटे जोनाथन कैम्पबेल ने 2025 में कप्तानी का सफर शुरू कर दिया है।
3. कॉलिन काउड्रे और क्रिस काउड्रे (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए कप्तानों की एक बहुत ही बड़ी सूची है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी करने का कारनामा काउड्रे पिता-पुत्र की जोड़ी अपने नाम कर चुकी है। इंग्लैंड के लिए 1959 से 1969 तक कॉलिन काउड्रे ने 27 टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा संभाला। इसके बाद उनके बेटे क्रिस काउड्रे ने भी 1988 में 1 टेस्ट मैच में कप्तानी की।
2. इफ्तिखार नवाब पटौदी- मंसूर अली पटौदी (भारत)
भारतीय क्रिकेट में पटौदी खानदान का बड़ा योगदान रहा है। देश के सबसे रईस परिवार में से एक रहे पटौदी खानदान से इफ्तिखान अली खान पटौदी ने भारत के लिए 1946 में 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इसके बाद उनके बेटे नवाब मंसूर अली खान पटौदी तो भारत के लिए सबसे बड़े कप्तानों में शुमार रहे। 1962 से 1975 तक मंसूर पटौदी ने 40 टेस्ट मैचों में कप्तानी की।
1. फ्रैंक मैन और जॉर्ज मैन (इंग्लैंड)
क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानों की एक बहुत लंबी लिस्ट में एक और पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है। इंग्लैंड के लिए फ्रैंक मैन ने 1922-23 में 5 टेस्ट में कप्तानी की। इसके बाद 1948-49 में जॉर्ज मैन भी पिता के नक्शेकदम चले और 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी की।