4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल (IPL) के लिए सभी तैयारियां हो चुकी है और अब बस कल का इंतजार है, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में उतरेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है और मुंबई इंडियंस के लिए एक तगड़ी चुनौती पेश करने वाली है। आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन में कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को खरीदते हुए अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को और मजबूत बनाया है। ऐसे में दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 3 महंगे खिलाड़ी जिनके IPL 2021 में फ्लॉप साबित होने की संभावना है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा है और उनके पास मैच के प्लेइंग XI में 4 विदेशी खिलाड़ी चुनने के लिए कई विकप्ल मौजूद हैं। हालांकि टीम के लिए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन इसके बावजूद आरसीबी के पास विकल्पों की कमी नहीं है और उनके पास कई शानदार विदेशी खिलाड़ी हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 के पहले मैच में आरसीबी की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं।

4 विदेशी खिलाड़ी जो IPL 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं

#4 डैनियल क्रिस्चन

डैनियल क्रिस्चन
डैनियल क्रिस्चन

आरसीबी के लिए पहले भी आईपीएल में खेल चुके ऑलराउंडर डैनियल क्रिस्चन को एक बार फिर अपनी इस टीम के लिए आईपीएल 2021 में खेलने का मौका मिला है। क्रिस्चन को आरसीबी ने 480 करोड़ की कीमत में खरीदा है। क्रिस मॉरिस के बाद टीम को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश थी और क्रिस्चन इस काम में माहिर हैं। निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज और मध्य के ओवरों में शानदर प्रदर्शन करने की काबिलियत वाले क्रिस्चन का पहले मैच में खेलना तय हैं।

#3 काइल जेमिसन

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड के लम्बे कद के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को उनके पहले ही आईपीएल ऑक्शन में बड़ी धनराशि में खरीदा गया। जेमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ में खरीदा है। जेमिसन भी एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और इनके ऊपर आरसीबी की गेंदबाजी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। इतनी बड़ी कीमत में खरीदे गए जेमिसन आरसीबी की योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे और उनका इसी वजह से पहले मैच में खेलना तय लग रहा है।

#2 ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा नीलामी में 1425 करोड़ में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2021 के पहले मैच में खेलना बिलकुल तय हैं। आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम में मैक्सवेल जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरूरत थी और इसीलिए उन्होंने इस खिलाड़ी को इतनी बड़ी कीमत में खरीदा है। मध्यक्रम में मैक्सवेल तेजी से रन बनाने का कार्य करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह अपनी ऑफ स्पिन से भी गेंदबाजी में योगदान देते हुए नजर आएंगे।

#1 एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

आरसीबी के स्क्वॉड में अगर एबी डीविलियर्स मौजूद हों और उनका नाम प्लेइंग XI में ना हो ऐसा शायद ही कभी हो। डीविलियर्स विराट के बाद आरसीबी के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं और टीम के मध्यक्रम का भर इन्हीं के कन्धों पर होता है। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी डीविलियर्स ही निभाते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में भी डीविलियर्स ने कुछ कमाल की पारियां खेली थी और 15 मैचों में 454 रन बनाये थे। पहले मैच से पहले डीविलियर्स पूरी तरह से अभ्यास में जुटे हुए हैं और उनका खेलना तय हैं।

Quick Links